मध्यप्रदेश के नीमच जिले के एक दंपति और मंदसौर जिले के एक ड्राइवर की राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। निम्बाहेड़ा के पास हुए इस भीषण हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं, जबकि एक परिवार पूरी तरह उजड़ गया। घटना की खबर जैसे ही नीमच जिले के सरवानिया महाराज गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
Accident: चित्तौड़गढ़ में तीन वाहनों की जोरदार भिड़ंत, एक के परखच्चे उड़े; दंपति समेत MP के तीन लोगों की मौत
Neemuch News: निम्बाहेड़ा मार्ग पर तीन वाहनों की भिड़ंत में नीमच के दंपति और मंदसौर के एक ड्राइवर की मौत हो गई। शादी से लौट रहे दंपति का परिवार उजड़ गया, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
टायर बदलते समय हुआ टकराव
हादसे के समय एक पिकअप वाहन का चालक और उसका सहयोगी सड़क किनारे खड़े होकर टायर बदल रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक मारुति ओमनी वैन पिकअप से टकरा गई। इसके तुरंत बाद उसी दिशा से आ रही एक थार गाड़ी भी वैन से जा भिड़ी। लगातार हुई इन टक्करों से तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और यह भयावह हादसा हो गया।
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में मारुति वैन चालक लखन मालू, निवासी सरवानिया महाराज, नीमच और उनकी पत्नी सरिता मालू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक बसंतीलाल प्रजापत, निवासी भुवानिया खेड़ी, जिला मंदसौर ने भी दम तोड़ दिया। पिकअप वाहन का सह चालक हस्तीमल पामेचा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- Betul Cyber Fraud: ऑनलाइन ठगी के छह आरोपी गिरफ्तार, दुबई से संचालित हो रहा था नेटवर्क; 9.84 करोड़ की धोखाधड़ी
शादी समारोह से लौट रहे थे दंपति
मृतक दंपति लखन मालू और सरिता मालू चित्तौड़गढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव सरवानिया महाराज लौट रहे थे। रास्ते में यह हादसा उनके लिए काल बनकर सामने आया और परिवार की खुशियों को पलभर में मातम में बदल दिया।
जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही निम्बाहेड़ा कोतवाली और सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। मृतकों के शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कमेंट
कमेंट X