मध्यप्रदेश के नीमच में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में ट्रेनिंग के दौरान ग्रेनेड फटने से एसआई रामनिवास का निधन हो गया। घटना 26 सितंबर की है, उनका उपचार दिल्ली एम्स में चल रहा था। मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिरादेशर में बुधवार को पहुंचा, जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
Neemuch News: ट्रेनिंग के दौरान ग्रेनेड फटने से ASI रामनिवास चौधरी का निधन, राजस्थान में अंतिम विदाई, तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच
Published by: नीमच ब्यूरो
Updated Wed, 01 Oct 2025 05:42 PM IST
सार
नीमच सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में 26 सितंबर को ग्रेनेड फटने से घायल एएसआई रामनिवास चौधरी का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। जोधपुर के हिरादेशर गांव निवासी रामनिवास को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सीआरपीएफ अधिकारियों व ग्रामीणों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
नीमच सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में 26 सितंबर को ग्रेनेड फटने से घायल एएसआई रामनिवास चौधरी का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। जोधपुर के हिरादेशर गांव निवासी रामनिवास को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सीआरपीएफ अधिकारियों व ग्रामीणों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
विज्ञापन