सब्सक्राइब करें

Neemuch News: ट्रेनिंग के दौरान ग्रेनेड फटने से ASI रामनिवास चौधरी का निधन, राजस्थान में अंतिम विदाई, तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच Published by: नीमच ब्यूरो Updated Wed, 01 Oct 2025 05:42 PM IST
सार

नीमच सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में 26 सितंबर को ग्रेनेड फटने से घायल एएसआई रामनिवास चौधरी का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। जोधपुर के हिरादेशर गांव निवासी रामनिवास को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सीआरपीएफ अधिकारियों व ग्रामीणों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। 

विज्ञापन
ASI Ramniwas Chaudhary was martyred when a grenade exploded during CRPF training in Neemuch.
शहीद एएसआई रामनिवास

मध्यप्रदेश के नीमच में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में ट्रेनिंग के दौरान ग्रेनेड फटने से एसआई रामनिवास का निधन हो गया। घटना 26 सितंबर की है,  उनका उपचार दिल्ली एम्स में चल रहा था। मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिरादेशर में बुधवार को पहुंचा, जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।


 

Trending Videos
ASI Ramniwas Chaudhary was martyred when a grenade exploded during CRPF training in Neemuch.
रामनिवास चौधरी को आखिरी सलाम - फोटो : @crpfindia
26 सितंबर 2025 को नीमच सीआरपीएफ में स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में फायरिंग प्रशिक्षण चल रहा था, उसी दौरान सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर रामनिवास चौधरी के हाथ में ग्रेनेड फट गया। वे जोधपुर जिले के भोपालगढ़ के हिरादेशर गांव के रहने वाले थे, ट्रेनिंग के दौरान घायल होने के बाद उदयपुर अस्पताल ले जाया गया, वहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दिल्ली एम्स भेज दिया था। मंगलवार को एम्स में उपचार के दौरान रामनिवास जिंदगी की जंग हार गए। रामनिवास चौधरी एक जांबाज़ अफसर थे। बुधवार को जब उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव हिरादेशर पहुंचा तो पूरा गांव गम में डूब गया। एक तरफ देशभक्ति का जज्बा था तो दूसरी ओर अपने को खोने की रूदन थी। नम आंखों से सीआरपीएफ परिवार व ग्रामीणों ने सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

ये भी पढ़ें- लव जिहाद: विवाहिता को बहन बनाया फिर कर लिया निकाह, कुरान पढ़ने का दबाव डाला, मौत से मचा बवाल तो चला बुलडोजर

 
विज्ञापन
विज्ञापन
ASI Ramniwas Chaudhary was martyred when a grenade exploded during CRPF training in Neemuch.
रामनिवास चौधरी को अंतिम विदाई दी गई। - फोटो : @crpfindia
CRPF ने दी अंतिम सलामी
दिल्ली स्थित मुख्यालय पर CRPF के DG कुलदीप सिंह और सीनियर अफसरों ने उन्हें कंधा देकर अंतिम विदाई दी। यूनिफॉर्म में खड़े जवानों की आंखें नम थीं। सोशल मीडिया पर CRPF का श्रद्धांजलि ट्वीट और शहीद के पार्थिव शरीर को सलाम करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हिरादेशर में मातम नहीं, अभिमान है – मेरा बेटा देश पर न्यौछावर हुआ, हिरादेशर गांव की गलियों में आज चूल्हे नहीं जले, लेकिन हर घर में एक ही बात गूंज रही है—“रामनिवास ने गांव का नाम इतिहास के पन्नों पर लिख दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, शहीद के छोटे बेटे ने रुंधे गले से कहा, “पापा हमेशा कहते थे, देश पहले है।”

ये भी पढ़ें- यहां दशहरे पर रावण और कुंभकर्ण का 'दहन' नहीं 'पूजन' होता है, प्रसाद चढ़ाकर मांगते हैं मन्नत

 
ASI Ramniwas Chaudhary was martyred when a grenade exploded during CRPF training in Neemuch.
एएसआई रामनिवास चौधरी - फोटो : @crpfindia
माउंट आबू में पदस्थ थे, ट्रेनिंग के लिए नीमच आए थे
शहीद एएसआई रामनिवास माउंट आबू में पदस्थ थे। वे ट्रेनिंग के लिए नीमच आए थे। उनकी ड्यटी विशेष सुरक्षा अभियानों में ही रहती थी और कमांडों के रूप में सक्रिय रहते थे। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामनिवास ने युवा अवस्था में ही देश सेवा का रास्ता चुनकर सीआरपीएफ ज्वाइन की थी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed