सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   19 couples from the Saini community tied the knot, giving a message of eradicating social evils at the mass

Dausa News: सैनी समाज के 19 जोड़ बने हमसफर, सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुरीतियों के खात्मे का दिया संदेश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Sat, 24 Jan 2026 10:38 AM IST
विज्ञापन
सार

दौसा में बसंत पंचमी पर सैनी समाज के षष्ठम सामूहिक विवाह सम्मेलन में 19 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। दहेज व फिजूलखर्ची से मुक्त इस आयोजन को अतिथियों ने सामाजिक सादगी और समानता की मिसाल बताया।

19 couples from the Saini community tied the knot, giving a message of eradicating social evils at the mass
दौसा सैनी समाज के विवाह सम्मेलन में नव विवाहित जोड़े - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा जिला मुख्यालय पर बसंत पंचमी के अबूझ सावे पर महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सैनी समाज के षष्ठम सामूहिक विवाह सम्मेलन में 19 जोड़ों ने विधि-विधान के साथ फेरे लिए। इस दौरान दहेज, दिखावा और फिजूलखर्ची से हटकर समाज को नई दिशा देने वाली पहल शुक्रवार को दौसा में देखने को मिली।

Trending Videos


दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ, जिसमें बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा और भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा अतिथि रहे। इस दौरान विधायक टांकड़ा ने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन समाज में फिजूलखर्ची पर लगाम लगाते हैं। साथ ही समाज में सादगी और समानता की भावना को मजबूत करते हैं। इससे कमजोर वर्गों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ता और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत देते हैं। यही समाज का भविष्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें; नशे के खिलाफ डबल अटैक: कोतवाली और DST की संयुक्त कार्रवाई से बड़ा खुलासा, 28 लाख की MDMA बरामद; तस्कर गिरफ्तार 

समारोह के अध्यक्षता करते हुए बंटी सैनी ने कहा कि समाज को भविष्य में भी अधिक से अधिक विवाह सामूहिक रूप से कर सामाजिक मिसाल कायम करनी चाहिए। इससे न केवल खर्च कम होता है, बल्कि दहेज और दिखावे जैसी कुरीतियों पर भी रोक लगती है। इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श बताते हुए अधिक से अधिक विवाह सामूहिक रूप से करने का आह्वान किया।

मीडिया प्रभारी कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि आयोजन के दौरान बारात निकासी, अगुवानी, तोरण, फेरे और विदाई की रस्में पारंपरिक रीति से निभाई गईं। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितों ने विधिवत विवाह संस्कार संपन्न कराया। समाज के वरिष्ठजनों ने नवविवाहित जोड़ों को सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम स्थल को भव्य एवं आकर्षक रूप से सजाया गया था। सुबह से ही दूल्हा-दुल्हन, उनके परिजन और समाजजन पहुंचने लगे थे। अनुशासित व्यवस्था और सादगी ने आयोजन को बेहतर बना दिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed