{"_id":"67515bef6412cce8a90e278a","slug":"accused-arrested-for-hurting-religious-sentiments-on-social-media-2024-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 05 Dec 2024 01:23 PM IST
विज्ञापन
सार
Dausa News: पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिये कमेंट्स करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ट्विटर के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिये कमेंट किये थे।
आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
X (ट्विटर) के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचने का काम एक युवक को भारी पड़ गया। ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
Trending Videos
जिसके चलते दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि महवा वृत्ताधिकारी रमेशचन्द तिवाडी के सुपरविजन में एक टीम गठित करते हुए आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया गया है। फैजान पर ये आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए एक कमेंट किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि जयपुर रेंज द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जा रही थी। इसी निगरानी के दौरान एक्स पर पता चला कि फैजान पुत्र मोहम्मद इश्तियाक (19) निवासी भरतपुर रोड मम्मू कॉलोनी ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिये सोशल मीडिया साइट एक्स पर कुछ कमेंट किये हैं। जिसके बाद पुलिस ने उसपर ये कार्रवाई की है।