{"_id":"674149438848859688026b9d","slug":"dausa-bypolls-result-live-bjp-jagmohan-meena-leading-in-dausa-seat-know-every-moment-update-here-2024-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa Bypolls Result: हार गए किरोड़ीलाल के भाई जगमोहन, कांग्रेस के डीसी बैरवा ने 2109 वोटों से हराया ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa Bypolls Result: हार गए किरोड़ीलाल के भाई जगमोहन, कांग्रेस के डीसी बैरवा ने 2109 वोटों से हराया
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 23 Nov 2024 02:32 PM IST
विज्ञापन
सार
दौसा विधानासभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है। 2109 वोटों से डीसी बैरवा यह 2024 का उपचुनाव जीत गए हैं। इसी के साथ ही किरोड़ीलील मीणा के भाई की हार हो गई है। दौसा में कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक लगाई है.
प्रत्याशी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है और ये सीट कांग्रेस के खाते में गई है।कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने इस उपचुनाव में 2109 वोट से जीत हासिल की है। उन्होंने BJP ने कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा करारी शिकस्त दी है।
Trending Videos
कांग्रेस की जीत के बाद दौसा में बवाल हो गया है। जहां एक तरफ कांग्रेस जीत का जश्न मना रही है तो वहीं दौसा परिणाम को लेकर महुआ विधायक राजेंद्र मीणा के छोटे भाई ने दोबारा मतगणना करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दौसा विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में 74, वर्ष 2023 में 79 और वर्ष 2024 में 62 प्रतिशत मतदान हुआ था। रामगढ़ विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में 78, वर्ष 2023 में 77 और इस बार वर्ष 2024 में 75 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दौसा सीट पर भाजपा ने किरोड़ीलाल मीना के भाई जगमोहन मीना को टिकट दिया था। वहीं, कांग्रेस ने पायलट समर्थक डीसी बैरवा को प्रत्याशी बनाया। सांसद मुरारीलाल मीना के दौसा से जीतने का बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर किरोड़ीलाल मीना और कांग्रेस के दिग्गज सचिन पायलट की साख की लड़ाई रही।
जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने कहा कि दौसा के विकास के लिए काम करेंगे, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले ही कहा था कि भाजपा को चपेट लगेगी और इस चुनाव में जनता का साथ रहा और भाजपा को चपेट लग गई।