{"_id":"6979af23786b0fecb804847c","slug":"four-girls-from-dausa-selected-for-the-rca-under-23-womens-challenger-they-will-showcase-their-talent-in-jaipur-dausa-news-c-1-1-noi1437-3887437-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: आरसीए अंडर-23 महिला चैलेंजर में दौसा की चार बेटियां चयनित, जयपुर में दिखाएंगी दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: आरसीए अंडर-23 महिला चैलेंजर में दौसा की चार बेटियां चयनित, जयपुर में दिखाएंगी दम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:16 PM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-23 महिला चैलेंजर प्रतियोगिता में दौसा जिले की चार महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जयपुर में होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान अंडर-23 टीम का गठन किया जाएगा।
दौसा आरसीए महिला क्रिकेट में चयनित बालिका
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) द्वारा आयोजित अंडर-23 महिला चैलेंजर प्रतियोगिता में दौसा जिले की चार महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन हुआ है। प्रतियोगिता जयपुर के पीएस ग्राउंड पर बुधवार से शुरू होगी। चयनित खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान की अंडर-23 महिला टीम का गठन किया जाएगा, जो आगे चलकर बीसीसीआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
जिला क्रिकेट संघ (डीसीए) के सचिव बृजकिशोर उपाध्याय ने बताया कि जिले से तानिका शर्मा, याना वर्मा, खुशी जैन और सोनम सैनी का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों के चयन से जिले में महिला क्रिकेट को नई पहचान और प्रेरणा मिली है।
28 जनवरी से शुरू होगी प्रतियोगिता
डीसीए सचिव ने बताया कि आरसीए की ओर से यह चैलेंजर प्रतियोगिता 28 जनवरी से आयोजित की जा रही है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से चयनित खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों में शामिल कर प्रैक्टिस मैच और विशेष अभ्यास सत्र कराए जाएंगे।
पढे़ं: संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत, सिर पर गहरी चोट के निशान मिले; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
प्रदर्शन के आधार पर बनेगी राजस्थान टीम
चैलेंजर प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के मैच प्रदर्शन, फिटनेस और तकनीकी क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। इन्हीं मापदंडों के आधार पर राजस्थान अंडर-23 महिला टीम का चयन किया जाएगा, जो आगे चलकर बीसीसीआई के आधिकारिक टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।
Trending Videos
जिला क्रिकेट संघ (डीसीए) के सचिव बृजकिशोर उपाध्याय ने बताया कि जिले से तानिका शर्मा, याना वर्मा, खुशी जैन और सोनम सैनी का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों के चयन से जिले में महिला क्रिकेट को नई पहचान और प्रेरणा मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
28 जनवरी से शुरू होगी प्रतियोगिता
डीसीए सचिव ने बताया कि आरसीए की ओर से यह चैलेंजर प्रतियोगिता 28 जनवरी से आयोजित की जा रही है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से चयनित खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों में शामिल कर प्रैक्टिस मैच और विशेष अभ्यास सत्र कराए जाएंगे।
पढे़ं: संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत, सिर पर गहरी चोट के निशान मिले; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
प्रदर्शन के आधार पर बनेगी राजस्थान टीम
चैलेंजर प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के मैच प्रदर्शन, फिटनेस और तकनीकी क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। इन्हीं मापदंडों के आधार पर राजस्थान अंडर-23 महिला टीम का चयन किया जाएगा, जो आगे चलकर बीसीसीआई के आधिकारिक टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।