Anta bypoll: अंता उपचुनाव पर पूर्व भाजपा प्रवक्ता ने नरेश मीणा को लेकर किया बड़ा दावा, कांग्रेस-BJP ने नकारा
Anta By-Election: भाजपा के निलंबित पूर्व प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू ने कहा कि अंता उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों की निष्क्रियता के चलते नरेश मीणा बढ़त बना रहे हैं। हालांकि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही जानू के दावे को नकार दिया है।
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के निलंबित पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू ने अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों की निष्क्रियता इस बात का संकेत है कि नरेश मीणा इस चुनाव में मजबूत स्थिति में हैं और जीत की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि जानू के बयान पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही प्रतिक्रिया देकर उक्त दावे का खंडन कर दिया है।
भाजपा-कांग्रेस दोनों पर साधा निशाना
अमर उजाला से बातचीत में केके जानू ने कहा कि कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को टिकट तो दे दिया और उनके नामांकन सभा में कई बड़े नेता भी मौजूद रहे, लेकिन इसके बाद उन्हें चुनाव मैदान में लगभग अकेला छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने बयानबाजी तक ही अपनी भूमिका सीमित रखी, लेकिन जमीनी स्तर पर भाया को पूरा सहयोग नहीं मिला।
वहीं, जानू के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कांग्रेस के द्वारा अंता उपचुनाव के लिए एक बड़ी सभा नामांकन के समय की गई। उसमें कांग्रेस के सभी प्रदेश स्तर के बड़े नेता मौजूद थे। संदेश बाद स्पष्ट था कि सभी एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को जिताने के लिए लगे हुए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी जोड़ा कि क्योंकि अंता विधानसभा क्षेत्र में बार-बार बड़ी सभाएं नहीं हो सकतीं, इसलिए नामांकन के समय एक बड़ी सभा वहां पर की गई। कांग्रेस ने ग्राम पंचायत स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं जो वहां पहुंच रहे हैं और निरंतर वहां पर प्रमोद जैन भाया के लिए प्रचार कर रहे हैं।
इसी तरह भाजपा पर निशाना साधते हुए जानू ने कहा कि पार्टी ने ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया, जिसने शायद खुद भी नहीं सोचा था कि उसे टिकट मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट देने के बाद भाजपा नेतृत्व ने उम्मीदवार को पूरी तरह अपने हाल पर छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: पीएम से मुख्यमंत्री की मुलाकात के बाद सियासी हलकों में मची हलचल, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज
‘भाजपा उम्मीदवार के नामांकन में कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा’
जानू ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार के नामांकन के दौरान प्रदेश का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं रहा और उम्मीदवार अपने दम पर ही पूरा चुनाव संभाल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रभारी के रूप में झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह को नियुक्त कर दिया, जिससे चुनाव की पूरी जिम्मेदारी वसुंधरा राजे और उनके पुत्र पर आ गई है।
केके जानू के बयान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा ने प्रतिक्रिया दी है कि भारतीय जनता पार्टी और पूरा संगठन उपचुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है और पूरी मेहनत के साथ में चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कुप्रचार करने में लगे हुए हैं, लेकिन अंता की जनता मान चुकी है कि वह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाएगी। मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार आम व्यक्ति की उम्मीदों का उम्मीदवार है।
यह भी पढ़ें- Rajcomp Bribery Case: अधिकारी पर एसीबी ने दर्ज की FIR, अफसर ने बीवी की नौकरी दिखा किया लाखों का फर्जीवाड़ा
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.