{"_id":"67d2c9d3b61a7d52040a5dfd","slug":"cng-rate-reduced-cng-prices-reduced-in-rajasthan-will-be-cheaper-by-rs-2-12-per-kg-2025-03-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"CNG Rate Reduced: राजस्थान में सीएनजी के दाम कम हुए, दो रुपये 12 पैसे प्रति किलोग्राम मिलेगी सस्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CNG Rate Reduced: राजस्थान में सीएनजी के दाम कम हुए, दो रुपये 12 पैसे प्रति किलोग्राम मिलेगी सस्ती
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 13 Mar 2025 05:34 PM IST
विज्ञापन
सार
CNG Rate Reduced in Rajasthan: होली के मौके पर राजस्थान सरकार ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमतों को घटा दिया है। राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आरएसजीएल) ने सीएनजी समेत उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली डीपीएनजी यानी डोमेस्टिक पाइप्ड नेचुरल गैस, सीपीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस और आईपीएनजी प्राकृतिक गैस की दरों में कमी की है।

सीएनजी के दाम कम हुए (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
प्रदेश की भजनलाल सरकार ने होली के मौके पर प्राकृतिक गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत का एलान कर दिया है। राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस (RSGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) समेत उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली (डोमेस्टिक पाइप्ड नेचुरल गैस), सीपीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) प्राकृतिक गैस की दरों में कमी कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशनों पर आम नागरिकों को सीएनजी गैस दो रुपये 12 पैसे प्रति किलोग्राम सस्ती उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें: सिरोही में परिवहन विभाग ने 11 दिन में बनाए 5180 वाहनों के चालान, 168.60 लाख रुपये की हुई राजस्व आय
विज्ञापन
विज्ञापन
राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा जारी नई दरों के अनुसार अब कोटा में आम नागरिकों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी में 2.12 रुपये प्रति किलो की राहत देते हुए अब 91 रुपये नौ पैसे प्रति किलोग्राम उपलब्ध होगी। इसी तरह से घरेलू डीपीएनजी में 1.25 रुपये की राहत देते हुए 49.35 रुपये प्रति एससीएम, व्यावसायिक पाइप्ड नेचुरल गैस (CPNG) में 1.50 रुपये की राहत देते हुए 64.50 रुपये प्रति एससीएम, औद्योगिक पाइप्ड नेचुरल गैस में 1.41 रुपये की राहत देते हुए 60.59 रुपये प्रति एससीएम की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। नई दरें गुरुवार (13 मार्च) रात 12 बजे से लागू होंगी।
सीएम ने विधानसभा में वैट घटाने का किया था एलान
सचिव माइंस एवं चेयरमैन आरएसजीएल टी. रविकांत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएनजी पीएनजी की वेट दर 10 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के उपक्रम आरएसजीएल ने गुरुवार रात 12 बजे से नई दरें लागू करने का निर्णय करते हुए आम नागरिकों को राहत प्रदान की है।
यह भी पढ़ें: भरतपुर के पूछरी पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, कलाकारों संग होली खेल बजाया नगाड़ा