{"_id":"67a752d6d8125a89ce052ff7","slug":"delhi-election-result-bjp-candidates-won-on-all-11-seats-in-delhi-where-cm-bhajan-lal-had-campaigned-2025-02-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Election Result: CM भजनलाल ने दिल्ली में जिन 11 सीटों पर किया था प्रचार, उन सभी पर जीते बीजेपी उम्मीदवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Election Result: CM भजनलाल ने दिल्ली में जिन 11 सीटों पर किया था प्रचार, उन सभी पर जीते बीजेपी उम्मीदवार
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 08 Feb 2025 06:19 PM IST
सार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लैंड स्लाइड विक्ट्री को लेकर राजस्थान में भी जबरदस्त उत्साह का माहौल है। वजह यह है कि राजस्थान से सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई बीजेपी नेता दिल्ली में प्रचार के लिए गए थे।
विज्ञापन
सीएम भजनलाल शर्मा
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बधाई दी है। बता दें कि शनिवार को सीएम शर्मा प्रयागराज में अपनी कैबिनेट के साथ कुंभ स्नान के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर कहा कि लूट और झूठ वाले आप-‘दा‘ की दिल्लीवासियों ने विदाई कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार दिल्ली का विकास करेगी।
Trending Videos
भजनलाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 11 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया था। इन सीटों में रिठाला से कुलवंत राणा ने 29,616 वोटों से जीत दर्ज की है। शालीमार बाग से रेखा गुप्ता 29,595 वोटों से जीती हैं। शकूरबस्ती से करनेल सिंह 20,998 वोटों से जीते हैं। त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता को 15,896 वोटों से जीत मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, मोतीनगर से हरीश खुराना 11,657 वोटों के मार्जिन से जीते हैं। गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली का जीत का मार्जिन 12,748 वोटों का रहा है। कृष्णा नगर से डॉ. अनिल गोयल 19,498 वोटों से जीते हैं। रोहिणी से विजेन्द्र गुप्ता 37,816 वोटों से जीते हैं। वहीं, द्वारका से प्रद्युम्मन सिंह राजपूत ने 7,829 वोटों से जीत दर्ज की है। तिमारपुर से सूर्यप्रकाश खत्री 1,024 वोटों से विजयी हुए हैं। मुंड़का से गजेन्द्र द्राल भी 10 हजार से अधिक मतों से जीते।