{"_id":"67fe2222afc5a075d608af5b","slug":"ed-raid-at-khachariyawas-s-house-gehlot-and-pilot-verbally-attack-the-government-2025-04-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"खाचरियावास के घर ED रेड: राजस्थान की सियासत गरमाई, पायलट ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध, गहलोत ने कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खाचरियावास के घर ED रेड: राजस्थान की सियासत गरमाई, पायलट ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध, गहलोत ने कही ये बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 15 Apr 2025 02:39 PM IST
सार
कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है और केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं को एजेंसियों के ज़रिये डराने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
खाचरियावास के घर के बाहर जमा हुए कार्यकर्ता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस कार्रवाई को "निंदनीय" करार दिया। उन्होंने कहा कि "2020 में जब भाजपा ने कांग्रेस सरकार गिराने की कोशिश की थी, तब खाचरियावास ने भाजपा का मुखर विरोध किया था। उसी दौरान 12 अगस्त 2020 को ED ने उनसे 7-8 घंटे लंबी पूछताछ की थी। अब एक बार फिर, क्योंकि वे भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर रहते हैं, ED ने उनके घर दस्तक दी है।"
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने बाइक के मारी भीषण टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत; परिजनों में मची चीख पुकार
गहलोत ने यह भी याद दिलाया कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और तत्कालीन विधायक ओ. पी. हुड्डला के घर भी इसी प्रकार के छापे मारे गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ED और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजनीतिक रूप से दुरुपयोग किया जा रहा है, जो अब आम जनता के सामने भी उजागर हो चुका है।
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री ने संस्कृत महाविद्यालय के नवीन भवन का किया भूमि पूजन, लालसोट के पास होगा तैयार
राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है
वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर इस कार्रवाई की आलोचना की। उन्होंने लिखा कि पूर्व मंत्री खाचरियावास के निवास पर की गई ED की कार्रवाई सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाती है। विपक्ष के नेताओं पर एजेंसियों के जरिये राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है। पायलट ने कहा कि कांग्रेस संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जनता की आवाज़ बुलंद करने के लिए मजबूती से खड़ी रहेगी।