सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Hanuman Beniwal hits back at Ashok Gehlot, blames him for paper leak and power tussle

Rajasthan: 'कांग्रेस की कलह का नतीजा थी सीएम पद की लड़ाई', अशोक गहलोत पर बरसे हनुमान बेनीवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Sun, 31 Aug 2025 07:39 AM IST
सार

नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा पलटवार किया है। बेनीवाल ने कहा कि 2018 विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने बिना शर्त कांग्रेस को समर्थन दिया था, लेकिन गहलोत और सचिन पायलट के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान कांग्रेस की अंदरूनी कलह का परिणाम थी।

विज्ञापन
Hanuman Beniwal hits back at Ashok Gehlot, blames him for paper leak and power tussle
हनुमान बेनीवाल सांसद - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोला है। गहलोत के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 2018 विधानसभा चुनावों के बाद सचिन पायलट ने उनसे समर्थन मांगा था और उन्होंने बिना किसी शर्त के कांग्रेस को अपने तीन विधायकों का समर्थन देने की बात कही थी।
Trending Videos


बेनीवाल ने कहा कि गहलोत और पायलट के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जो खींचतान हुई, वह पूरी तरह कांग्रेस की अंदरूनी कलह का परिणाम था। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका रुख हमेशा साफ और जनभावनाओं के अनुरूप रहा है, इसलिए उन्हें गहलोत से किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Jalore Weather: जालौर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई रास्ते बंद; जानें हाल

नागौर सांसद ने गहलोत सरकार पर बेरोजगार युवाओं के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक प्रकरणों में गहलोत के करीबी नेताओं से लेकर सीएमओ तक के अधिकारी शामिल रहे, लेकिन न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही गहलोत ने कभी सख्त बयान दिया।

बेनीवाल ने यह भी कहा कि गहलोत अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए, जिसके चलते राज्य सरकार होटल से चलाई जाती रही। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत के कार्यकाल में राजस्थान अपराध और पेपर लीक मामलों के कारण देशभर में बदनाम हुआ। आगे निशाना साधते हुए बेनीवाल ने कहा कि गहलोत को नैतिक रूप से किसी पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान की परिक्रमा कर गहलोत ने 15 वर्षों तक जनता को ठगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed