Rajasthan News: हनुमान बेनीवाल का गहलोत पर पलटवार, पेपर लीक से लेकर सत्ता संघर्ष तक पर क्या कहा?
Rajasthan News: हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक प्रकरणों में गहलोत के करीबी नेताओं और मुख्यमंत्री कार्यालय तक के अधिकारी शामिल रहे, लेकिन किसी पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई और न ही गहलोत ने कभी इस पर गंभीर बयान दिया। पढ़ें पूरी खबर...।

विस्तार
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला है। गहलोत के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बेनीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस की अंदरूनी कलह, पेपर लीक प्रकरणों और सत्ता संघर्ष पर निशाना साधा।

सचिन पायलट को समर्थन का जिक्र
बेनीवाल ने याद दिलाया कि 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद जब सचिन पायलट ने उनसे समर्थन मांगा था, तब उन्होंने बिना किसी शर्त के कांग्रेस को अपने तीन विधायकों का समर्थन देने की घोषणा की थी। उनका कहना था कि गहलोत और पायलट के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जो खींचतान हुई, वह पूरी तरह कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई थी, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं था।
बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ का आरोप
बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासन काल में बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ सबसे ज्यादा खिलवाड़ हुआ। उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरणों में गहलोत के करीबी नेताओं और मुख्यमंत्री कार्यालय तक के अधिकारी शामिल रहे, लेकिन किसी पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई और न ही गहलोत ने कभी इस पर गंभीर बयान दिया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Exclusive: एसआई भर्ती का फाइनल आरएलपी ने लड़ा- बोले बेनीवाल, किरोड़ी से बढ़ी तल्खी का राज खोला

होटलों से चली सरकार
RLP प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि गहलोत अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ सामंजस्य नहीं बैठा पाए, जिसके चलते कई मौकों पर सरकार को होटलों से चलाना पड़ा। बेनीवाल ने कहा कि ऐसे हालात में यह साफ हो गया कि कांग्रेस की सरकार भीतर से कमजोर और अस्थिर थी।
राजस्थान की छवि पर प्रश्नचिह्न
बेनीवाल ने गहलोत के कार्यकाल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उसी समय राजस्थान अपराध और पेपर लीक मामलों में देशभर में बदनाम हुआ। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आलाकमान की परिक्रमा कर गहलोत ने 15 वर्षों तक जनता को गुमराह और ठगा है, इसलिए उन्हें नैतिक रूप से किसी पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: पूर्व CM ने बेनीवाल-किरोड़ी पर लगाया सरकार गिराने का आरोप, मीणा बोले- असली सूत्रधार तो गहलोत खुद