{"_id":"67a89d2dc5a3a705e7007387","slug":"jaipur-after-public-rejection-in-delhi-congress-turns-to-hindus-again-madan-rathore-react-on-gehlot-s-tweet-2025-02-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur: दिल्ली में जनता द्वारा नकारेने के बाद कांग्रेस को फिर याद आए हिंदू, गहलोत के ट्वीट पर बोले मदन राठौड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur: दिल्ली में जनता द्वारा नकारेने के बाद कांग्रेस को फिर याद आए हिंदू, गहलोत के ट्वीट पर बोले मदन राठौड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 09 Feb 2025 05:49 PM IST
सार
बांग्लादेश हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए ट्वीट को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने हाथोंहाथ लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनावों में करारी हार के बाद अब कांग्रेस को हिंदू याद आने लगे हैं।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बांग्लादेश हिंसा पर किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि दिल्ली चुनावों में करारी हार के बाद अब कांग्रेस नेताओं को एक बार फिर हिंदू याद आने लगे हैं। दिल्ली चुनावों में तुष्टीकरण के चलते धर्म विशेष को खुश करने के लिए इतने दिन किसी भी कांग्रेस नेता के मुंह से बांग्लादेश हिंसा पर एक शब्द नहीं निकला लेकिन दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर कांग्रेस नेताओं ने छद्म हिंदुत्व का राग अलापना शुरू कर दिया है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हिंसा को लेकर केन्द्र सरकार कूटनीतिक रूप से वहां की सरकार पर दवाब बना रही है। केन्द्र सरकार एवं विदेश मंत्रालय ने समय-समय पर बांग्लादेश के दूतावास एवं बांग्लादेश सरकार को हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को रोकने का कड़ा सन्देश दिया है। साथ ही विदेश मंत्रालय पूरी स्थिति पर निगाह बनाए हुए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व के अनेक लोकतांत्रिक देशों से बात कर उन देशों द्वारा भी बांग्लादेश पर यथोचित दबाव बनाने का निरन्तर प्रयास किया है। उन्होंनें कहा कि केन्द्र सरकार के इन प्रयासों के कारण ही बांग्लादेश में अमानवीय हिंसक घटनाओं पर अंकुश लगा है।
भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पुजारियों के मानदेय बढ़ोतरी के निर्णय को ऐतिहासिक बताया और कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टीकरण किया था, एक ही धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य किया था, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। मंदिरों को कांग्रेस सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया उल्टा टैक्स लगाए। देवस्थान विभाग ने अंडरटेकिंग करने का काम किया है। सीएम भजनलाल ने पवित्र स्थल कुंभ में जाकर मंत्रिमंडल की बैठक की और पुजारियों का मानेदय बढ़ाया।
दिल्ली चुनावों के नतीजों को लेकर उन्होंने कहा कि असत्य ज्यादा दिन नहीं चल सकता। अन्ना हजारे के आंदोलन से उपजी देशवासियों की भावनाओं को केजरीवाल ने हथियार बनाया और आम आदमी के नाम का सहारा लेकर दिल्ली की सत्ता हासिल की। इसके बाद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी आकंठ भ्रष्टाचार में डूब गए थे। उनके ऐसे कारनामों को देखकर लगता है कि आम आदमी पार्टी का लंबा भविष्य नहीं है। दिल्ली के बाद अब बिहार के चुनावों में भाजपा जीत का परचम लहराएगी।