{"_id":"688c8cbb4b4365cdac03b67d","slug":"jaipur-bjp-district-chiefs-post-sparks-row-party-list-mentions-cm-deputy-cms-recommendations-deleted-after-backlash-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3235069-2025-08-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur: BJP कार्यकारिणी की पोस्ट पर बवाल, CM-डिप्टी CM की सिफारिशों से तय हुए नाम; विरोध के बाद पोस्ट हटाई गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur: BJP कार्यकारिणी की पोस्ट पर बवाल, CM-डिप्टी CM की सिफारिशों से तय हुए नाम; विरोध के बाद पोस्ट हटाई गई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: जयपुर ब्यूरो
Updated Fri, 01 Aug 2025 04:09 PM IST
सार
Jaipur News: जयपुर शहर बीजेपी के जिला अध्यक्ष अमित गोयल द्वारा शुक्रवार सुबह घोषित की गई पार्टी कार्यकारिणी की पोस्ट कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दी गई। उसके बाद उसपर हंगामा शुरू हो गया। जानें पूरा मामला...।
विज्ञापन
जयपुर BJP कार्यकारिणी की पोस्ट पर बवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी जयपुर की भाजपा इकाई में शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट ने संगठनात्मक हलकों में भूचाल ला दिया। जयपुर शहर भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित गोयल द्वारा सुबह-सुबह साझा की गई शहर कार्यकारिणी की सूची कुछ ही देर में विवादों में घिर गई। फिर पार्टी के अंदरूनी असंतोष के चलते पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।
Trending Videos
गलती या जानबूझकर?, ‘कंप्यूटर ऑपरेटर’ पर डाली गई जिम्मेदारी
पार्टी की ओर से बाद में एक नई पोस्ट के जरिए सफाई दी गई कि सोशल मीडिया पर जारी सूची कंप्यूटर ऑपरेटर की गलती से पोस्ट हो गई थी। पार्टी ने कहा कि यह केवल एक प्रस्तावित सूची थी और जल्द ही विधिवत रूप से कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। हालांकि इस सफाई ने असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं को संतुष्ट नहीं किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Jaipur: योग प्रशिक्षकों की वेतन बढ़ोतरी-स्थायी पदों की मांग तेज, 10 दिन में समाधान न होने पर दी ऐसी चेतावनी
सिफारिशों की सूची से उभरा असंतोष
डिलीट की गई पोस्ट में कुल 34 नेताओं के नाम शामिल थे। इनमें से 22 नामों के चयन के पीछे विशिष्ट नेताओं की सिफारिशों का जिक्र किया गया था। सबसे ज्यादा आठ नाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की सिफारिश पर चुने गए बताए गए। इसके अलावा मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक बालमुकुंदाचार्य, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंजू शर्मा और गोपाल शर्मा जैसे नामों को भी सिफारिशकर्ता के रूप में उल्लेख किया गया था।
यह बात भी सामने आई कि सूची में सिर्फ आठ लोगों को कार्य के आधार पर चुना गया बताया गया, जबकि कुछ नामों के आगे कोई आधार या विवरण नहीं लिखा गया था। इससे कार्यकर्ताओं और पुराने नेताओं में भेदभाव और अपारदर्शिता का आभास हुआ।
वरिष्ठ नेताओं के खेमे में रोष
पोस्ट के वायरल होते ही भाजपा के भीतर असंतोष खुलकर सामने आ गया। महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेता अनुराधा माहेश्वरी ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई, वहीं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी के समर्थकों में भी असंतोष का माहौल देखा गया। सूत्रों का कहना है कि कुछ वरिष्ठ नेता पार्टी नेतृत्व से इस पूरे मामले की औपचारिक शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: जयपुर हैरिटेज में जर्जर इमारतों को नोटिस देने की कार्रवाई शुरू, अब तक 126 भवन चिन्हित किए
कार्यकर्ताओं में हताशा, पारदर्शिता पर सवाल
इस घटनाक्रम से पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं में हताशा और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि संगठन में नियुक्ति सिफारिशों के आधार पर की जानी है, तो मेहनत और पार्टी के प्रति निष्ठा का क्या महत्व रह जाएगा?
फिलहाल नए नामों की घोषणा की प्रतीक्षा
जयपुर शहर भाजपा ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है कि नई सूची कब और कैसे जारी की जाएगी। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने भाजपा के आंतरिक संगठनात्मक पारदर्शिता और अनुशासन को लेकर गंभीर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।