{"_id":"67a9c33c52bf32b6540c63e9","slug":"jaipur-god-without-flowers-and-garlands-for-the-last-23-days-gehlot-targeted-the-neglect-of-galtaji-tirtha-2025-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur: बीते 23 दिनों से बिना फूल-मालाओं के भगवान, गलताजी तीर्थ की उपेक्षा पर गहलोत ने साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur: बीते 23 दिनों से बिना फूल-मालाओं के भगवान, गलताजी तीर्थ की उपेक्षा पर गहलोत ने साधा निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 10 Feb 2025 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गलता जी तीर्थ की उपेक्षा को लेकर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए गहलोत ने कहा कि बीते 23 दिनों से भगवान के लिए फूल मालाएं भी न पहुंचना सरकार की लापरवाही दिखाता है।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उत्तर भारत के प्रमुख वैष्णव तीर्थ गलताजी की देखभाल की जिम्मेदारी वर्तमान में राज्य सरकार के अधीन है लेकिन सरकार की लापरवाही के चलते इस 521 साल पुरानी परंपरा वाले तीर्थ स्थल की व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं।

Trending Videos
गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले 23 दिनों से भगवान के लिए फूल मालाएं तक उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बताते हुए कहा कि भगवान के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा सरकार भगवान के लिए मालाएं तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। उन्होंने भाजपा को चुनावी हिंदू पार्टी करार देते हुए कहा कि यह पार्टी चुनावों में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है और जनता को भ्रमित करने के लिए प्रयागराज में कैबिनेट बैठक करती है लेकिन प्रदेश की राजधानी में स्थित गलताजी तीर्थ की सेवा भी भाजपा सरकार में नहीं हो पा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गहलोत के इस बयान ने धार्मिक संगठनों और तीर्थस्थल के सेवकों के बीच हलचल पैदा कर दी है। गलताजी तीर्थ न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि राजस्थान के सांस्कृतिक धरोहरों में भी अहम स्थान रखता है। अब भाजपा सरकार मामले में क्या कदम उठाती है और गहलोत के इन आरोपों पर क्या जवाब देती है इस पर सबकी नजर है।