{"_id":"681c5604f3f25211b900f9f2","slug":"jaipur-news-colleagues-raped-a-married-woman-by-mixing-intoxicants-in-the-prasad-police-is-investigating-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: सहकर्मियों ने प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर विवाहिता से किया दुष्कर्म, पुलिस कर रही है तहकीकात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: सहकर्मियों ने प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर विवाहिता से किया दुष्कर्म, पुलिस कर रही है तहकीकात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 12:28 PM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने दो सहकर्मियों पर आरोप लगाया है कि काम के बहाने वे उसे बाहर ले गए और रास्ते में नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक विवाहिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार मामला मुरलीपुरा थाने का है, जहां विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके दो सहकर्मी उससे झूठ बोलकर काम के बहाने उसे बाहर ले गए। फिर एक होटल के बाहर उसे चाय पिलाई और बाद में प्रसाद में एक नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में दोनों सहकर्मी विवाहिता को अपने साथ होटल ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: एक घंटे तक रणथंभौर रोड पर घूमती रही बाघिन, वन विभाग की निगरानी में जंगल भेजा
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की जांच एसीपी (झोटवाड़ा) सुरेंद्र सिंह राणावत कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार विश्वकर्मा की रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए अपने दो सहकर्मियों पर यह आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि सहकर्मी होने के कारण दोनों आरोपियों से उसकी बातचीत होती रहती है। 17 अप्रैल को जॉब पर जाने के बाद दोनों आरोपी उसे मिले और मंदिर जाने का झूठ बोलकर उसे अपने साथ ले गए। पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।