सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: Diya Kumari addressed the 46th session of the World Heritage Committee

Jaipur: विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र में दीया कुमारी बोलीं, विरासत प्रबंधन को टेक्नोलॉजी नए आयाम दे रही है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sun, 21 Jul 2024 08:01 PM IST
विज्ञापन
सार

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हमने यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल जयपुर के चाहरदीवारी वाले शहर के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट अलग रखा है। साथ ही हमारे सदियों पुराने मंदिरों सहित कई अन्य विरासत स्थलों के नवीकरण और संरक्षण के लिए भी कार्य किए जाएंगे।

Jaipur News: Diya Kumari addressed the 46th session of the World Heritage Committee
कार्यक्रम में मौजूद उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संवर्धित वास्तविकता (एआर) और आभासी वास्तविकता (वीआर) सहित आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करके विरासत स्थलों के प्रबंधन, संरक्षण और संवर्धन में आगे बढ़ने का रास्ता है। ये बात उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भारत में पहली बार आयोजित विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र को संबोधित करते हुए हुए कही।

loader
Trending Videos


नई दिल्ली के भारत मंडपम में 21 जुलाई से 31 जुलाई 2024 चलने वाले विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र में अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि “संरक्षण तकनीक में मदद करने वाले वर्चुअल टूर, ऑगमेंटेड रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल दुनिया भर में बढ़ रहा है और हम विरासत संरक्षण और इन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने की भी कोशिश कर रहे हैं।”
विज्ञापन
विज्ञापन


दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में हमने यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल जयपुर के चाहरदीवारी वाले शहर के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट अलग रखा है। साथ ही हमारे सदियों पुराने मंदिरों सहित कई अन्य विरासत स्थलों के नवीकरण और संरक्षण के लिए भी कार्य किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
इस सत्र का उद्घाटन रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उद्घाटन समारोह में यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले और यूनेस्को विश्व धरोहर सचिवालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न देशों के संस्कृति मंत्रियों, राजदूतों और डोमेन विशेषज्ञों जैसे अन्य उच्च-स्तरीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विश्व विरासत सूची में जयपुर
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व विरासत सूची में भारत की 42 संपत्तियों को शामिल किया है, जिनमें 34 सांस्कृतिक, सात प्राकृतिक, एक मिश्रित विरासत स्थल शामिल हैं। जयपुर उनमें से एक है। इसके अलावा, विश्व धरोहर की अस्थायी सूची में भारत के 57 स्थल हैं।

दीया कुमारी ने कहा कि 46वीं विश्व धरोहर समिति की बैठक संस्कृति मंत्रालय की ओर से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा आयोजित की जा रही है। यह आयोजन वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने और हमारी विश्व धरोहर संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारत के लगातार बढ़ते कद की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विश्व धरोहर समिति में यूनेस्को की महासभा द्वारा चुने गए विश्व धरोहर सम्मेलन (1972) के 21 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed