{"_id":"68272ad7381766077a0d1e0c","slug":"jaipur-news-leader-of-opposition-tikaram-julie-expressed-concern-over-the-mafia-rule-in-rajasthan-2025-05-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: 'राजस्थान में माफिया राज या कानून का शासन?' नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: 'राजस्थान में माफिया राज या कानून का शासन?' नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर किया हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 16 May 2025 05:39 PM IST
विज्ञापन
सार
जूली ने लिखा कि "कागजों में कानून का राज, जमीन पर माफिया का राज", और बताया कि इस हमले में डीएसपी की प्राइवेट बोलेरो को आग के हवाले कर दिया गया, पुलिसकर्मियों को बनास नदी में छुपना पड़ा और एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।

टीकाराम जूली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान में बढ़ते अपराध और पुलिस पर हमलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाईमाधोपुर में खनन माफिया द्वारा पुलिस टीम पर किए गए हमले का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। टीकाराम जूली ने लिखा, "कागजों में कानून का राज, जमीन पर माफिया का राज। 'हाल-ए-राजस्थान' बयां कर रहा है, आए दिन पिटती पुलिस की कहानियां।"

Trending Videos
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बीकानेर से 103 रेलवे स्टेशनों का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, करणी माता के दर्शन करने जाएंगे
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि सवाईमाधोपुर में बजरी माफिया और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हुई, जिसमें माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। झगड़े के दौरान डीएसपी की प्राइवेट बोलेरो को आग के हवाले कर दिया गया और पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए बनास नदी में छुपना पड़ा। इस अफरा-तफरी में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।
टीकाराम जूली ने राज्य सरकार से तीखे सवाल पूछते हुए कहा
- प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार खुलेआम क्यों चल रहा है और सरकार चुप क्यों है?
- हर दिन कहीं न कहीं पुलिस पिट रही है और माफिया बेखौफ घूम रहे हैं, इसका जिम्मेदार कौन?
- क्या राजस्थान में कानून का राज है या माफिया का?
- खनन माफिया को खुली छूट क्यों मिल रही है? क्या इसके पीछे सरकार की मिलीभगत है?
- डीएसपी की प्राइवेट बोलेरो आखिर किसकी है और उसका वहां क्या काम था?
- नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से जवाब मांगते हुए कहा कि प्रदेश जानना चाहता है, "क्या सत्ता माफिया से मिली हुई है, या फिर सत्ता चलाने वाले इतने कमजोर हैं?"