{"_id":"693fb50aecf070fa1b0c4459","slug":"jaipur-news-praveen-togadia-calls-for-hindu-unity-says-when-hindus-decline-hindus-suffer-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: हिंदुओं की एकजुटता का आह्वान करते हुए बोले प्रवीण तोगड़िया- हिंदू घटा तो हिंदू कटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: हिंदुओं की एकजुटता का आह्वान करते हुए बोले प्रवीण तोगड़िया- हिंदू घटा तो हिंदू कटा
सार
संगठनात्मक विकास और हिन्दू जागृति के उद्देश्य से जयपुर आए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदू घटा तो हिंदू कटा केवल एक नारा नहीं बल्कि हिंदुओं के लिए एक चेतावनी है। इसे गंभीरता से समझने की जरूरत है।
विज्ञापन
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया परिषद के संगठनात्मक विकास और हिंदू जागृति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जयपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के घर जाकर छोटे-छोटे समूहों में संवाद किया और समाज से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जयपुर दौरे के दौरान प्रवीण तोगड़िया ने अमर उजाला से बातचीत में हिंदू समाज की जनसंख्या में आ रही कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हिंदू घटा तो हिंदू कटा यह केवल नारा नहीं बल्कि एक चेतावनी है, जिसे समाज को गंभीरता से समझना होगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हिंदू जागृति के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हिंदू समाज हमेशा से जागृत रहा है, लेकिन राम मंदिर आंदोलन ने इस चेतना को नई दिशा दी और समाज को अधिक संगठित, मजबूत तथा एकीकृत किया।
तोगड़िया ने कहा कि हिंदू समाज को आपसी सहयोग की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता है। यह सहयोग किसी बच्चे की शिक्षा शुल्क के रूप में, किसी परिवार के लालन-पालन में, किसी बेटी के विवाह में या किसी व्यक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के रूप में हो सकता है। समाज की मजबूती इसी सामूहिक सहयोग से संभव है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan MLA Fund Scam: विधायक निधि घोटाले में आरोपी विधायकों की जांच विधानसभा की सदाचार कमेटी को
6 दिसंबर को शौर्य दिवस के संदर्भ में उन्होंने कहा कि समाज उस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है और यही सबसे बड़ी जीत है। प्रशासन और शासन की अपनी परिस्थितियां हो सकती हैं, लेकिन समाज की भावना अधिक महत्वपूर्ण है।
आदिवासियों को हिंदू न मानने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बयानबाजी करना राजनेताओं का काम है। यदि इस तरह की बातों से किसी का खाना पचता है तो उन्हें पचने देना चाहिए। राजनीति अस्थायी होती है, वह बनती है, चलती है और खत्म भी हो जाती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्थान के कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम आज आमजन को याद भी नहीं हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति अपना काम करेगी, लेकिन समाज को अपना दायित्व निभाना होगा। हिंदू समाज को संगठित होकर सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनना ही समय की मांग है।