{"_id":"6715fabd8aac89cdae0f8dda","slug":"jaipur-news-robber-bride-ran-away-with-jewelery-after-four-days-of-marriage-told-the-truth-to-the-groom-2024-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News : शादी के चार दिन बाद गहने लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, दूल्हे को बताई असली कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News : शादी के चार दिन बाद गहने लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, दूल्हे को बताई असली कहानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 21 Oct 2024 12:25 PM IST
सार
राजधानी जयपुर में शादी के महज चार दिन बाद लुटेरी दुल्हन शादी के सारे कपड़े-गहने लेकर रफू चक्कर हो गई। अब दूल्हे के परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
एयरपोर्ट थाना इलाके में नई नवेली दुल्हन द्वारा ससुराल से सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार होने के मामला सामने आया है। इस संबंध में दूल्हे की मां ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि किसी पहचान वाले ने गरीब परिवार बताकर यह रिश्ता करवाया था।
Trending Videos
जांच अधिकारी एएसआई लटूरप्रसाद ने बताया कि जगतपुरा निवासी एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके भाई का मकान प्रताप नगर में है। वह भाई से अक्सर मिलने आती-जाती रहती थी। भाई के घर के पास ही रहने वाले कौशल जैन से उसकी मुलाकात हो गई। बातचीत के दौरान बेटे की शादी के लिए रिश्ता ढूंढने की बात उसने आरोपी से की, इस दौरान कौशल ने बिहार के रहने वाले एक गरीब परिवार की लड़की की फोटो दिखाई। शादी तय होने पर शादी में आने वाले तीन लाख रुपये का खर्च उनका ही होने की बात हुई। तीन लाख रुपये देने पर दिसंबर 2023 में मैरिज करना तय हो गया, डील के तहत शादी करवा दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी के बाद दुल्हन को लेकर दूल्हा अपने घर आ गया। चार दिन ससुराल में रही दुल्हन ने भागने से एक दिन पहले दूल्हे को सच्चाई बताते हुए कहा कि पैसों का लालच देकर उसे शादी के लिए तैयार किया गया था। शादी में बताए गए उसके माता-पिता भी फर्जी थे। शादी की डील करके 3 लाख रुपये लेने के बाद उसे एक भी रुपया नहीं मिला। इसके दूसरे दिन शादी के दौरान दिए गए गहने पहनकर नई नवेली दुल्हन ससुराल से भाग निकली। अब पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों की तलाश में जुटी है।