{"_id":"68398d2b746b887283003f87","slug":"jaipur-news-the-vehicle-in-the-students-victory-procession-collided-with-a-high-tension-line-2025-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: छात्रों के विजय जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, डीजे गाड़ी हाईटेंशन लाइन से टकराई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: छात्रों के विजय जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, डीजे गाड़ी हाईटेंशन लाइन से टकराई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 30 May 2025 04:19 PM IST
सार
जुलूस में शामिल डीजे वाहन का ऊपरी हिस्सा 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे तेज स्पार्किंग हुई और आसपास की दुकानों के बिजली मीटर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और एक बिजली पोल भी टूट गया।
विज्ञापन
हाईटेंशन लाइन के झूलते तार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के सम्मान में निकाले गए विजय जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जुलूस में शामिल डीजे गाड़ी का ऊपरी हिस्सा अचानक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गया, जिससे तेज स्पार्किंग हुई और आसपास की दुकानों में लगे बिजली मीटर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए।
Trending Videos
यह हादसा जमवारामगढ़ उपखंड के गठवाड़ी बस स्टैंड पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान एक बिजली पोल भी टूट गया और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सौभाग्यवश, छात्र और अभिभावक जुलूस में पीछे चल रहे थे, जिससे किसी तरह की क्षति नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- भिवाड़ी साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई; करोड़ों की ठगी का खुलासा, दो गिरफ्तार
घटना के बाद डीजे चालक और उसके सहयोगी मौके से फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र में झूलती हुई हाईटेंशन लाइनों की शिकायत पहले भी कई बार की जा चुकी है, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह जुलूस छात्रों की सफलता का उत्सव था। इसमें छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल थे। हादसे ने जश्न को गहरे सदमे में बदल दिया। ग्रामीणों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है तथा बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।