Jaipur News: बारिश के बीच आमेर किले की ओर जाने वाली दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला
Jaipur News: आमेर पैलेस ड्यूटी गार्ड जावेद खान ने बताया कि सुबह से ही आमेर में लगातार बारिश हो रही थी। इसी दौरान दोपहर में दीवार का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा। पढ़ें पूरी खबर...।

विस्तार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार दोपहर आमेर किले की ओर जाने वाले रास्ते की एक दीवार अचानक ढह गई। हादसा करीब दोपहर 1:30 बजे बारिश के दौरान हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- Weather: करौली में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहाल; बांधों और नदियों का जलस्तर बढ़ा, कई गांवों का संपर्क टूटा
बरसात से कमजोर हुई दीवार अचानक ढही
आमेर पैलेस ड्यूटी गार्ड जावेद खान ने बताया कि सुबह से ही आमेर में लगातार बारिश हो रही थी। इसी दौरान दोपहर में दीवार का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा। सूचना मिलते ही उन्हें मौके पर बुलाया गया और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां मौजूद लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | A part of the wall of the way leading upto the Amer Fort collapsed earlier today
(Visuals from the spot) https://t.co/4Yoh8LIMTN pic.twitter.com/qE9JNIczAd— ANI (@ANI) August 23, 2025
स्टाफ की बाइक मलबे में दब गई
गिरी हुई दीवार के मलबे में किले के एक स्टाफ की बाइक दब गई थी। बाद में सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाइक को मलबे से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: लंबे इंतजार के बाद बारिश ने दी दस्तक, फसलों को मिला जीवनदान; नागौर में भी जी भर बरसे बदरा
बताया जा रहा है कि जो दीवार गिरी है, वह रास्ता आमेर किले के साथ-साथ रामबाग जाने के लिए भी इस्तेमाल होता है। फिलहाल वहां आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।