सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Madan Rathod will take over command of Rajasthan BJP on Saturday BJP big bet before by-election

Rajasthan BJP: मदन राठौड़ शनिवार को संभालेंगे राजस्थान बीजेपी की कमान, उपचुनाव से पहले भाजपा का बड़ा दांव

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 02 Aug 2024 09:58 PM IST
सार

मदन राठौड़ के राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ता उनके कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए राजधानी जयपुर पहुंच रहे हैं।

विज्ञापन
Madan Rathod will take over command of Rajasthan BJP on Saturday BJP big bet before by-election
मदन राठौड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शनिवार को भव्य समारोह के बीच पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी सहित राजस्थार सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सहित सभी 200 विधानसभाओं से कार्यकर्ता पदभार ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे।

Trending Videos


बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने बताया कि मदन राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ता उनके कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए जयपुर पहुंच रहे हैं। शनिवार सुबह 11 बजे नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान बीजेपी के प्रमुख नेता एयरपोर्ट पर नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद युवा मोर्चा के हजारों कार्यकर्ताओं एयरपोर्ट से बाइक रैली के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ-साथ पार्टी कार्यालय तक आएंगे। प्रदेश कार्यालय पर दोपहर 12 बजे पूजन के बाद नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित पार्टी के अन्य नेता कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे राठौड़ प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, सह प्रभारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद चार बजे समस्त जिलाध्यक्षों की बैठक लेंगे। 

प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ शनिवार शाम पांच बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर, 5.30 बजे जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर, शाम छह बजे राजापार्क स्थित गुरुद्वारा और 6.30 बजे जवाहर नगर स्थित जैन मंदिर में देव दर्शन करेंगे। प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने बताया कि पदभार ग्रहण समारोह को लेकर राजधानी जयपुर में भव्य साज-सज्जा की गई है। शहर भर में कार्यकर्ताओ द्वारा भाजपा के ध्वज, बैनर, होर्डिंग लगाए गए हैं और भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सजावट की गई।

कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले एक सप्ताह से ये सभी कार्यकर्ता इस आयोजन की तैयारी में लगे हैं। शुक्रवार को व्यवस्था में लगे सभी कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। जिसे निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम की अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed