{"_id":"68988d6ef6c4bb9d3c0b7751","slug":"national-dbt-event-in-jhunjhunu-on-august-11-for-pm-crop-insurance-scheme-rs1200-crore-to-benefit-27-lakh-farmers-in-rajasthan-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3270019-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: पीएम फसल बीमा योजना का राष्ट्रीय डीबीटी कार्यक्रम 11 अगस्त को, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: पीएम फसल बीमा योजना का राष्ट्रीय डीबीटी कार्यक्रम 11 अगस्त को, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: जयपुर ब्यूरो
Updated Sun, 10 Aug 2025 06:51 PM IST
सार
राजस्थान के झुंझुनूं में 11 अगस्त (सोमवार) को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर डीबीटी कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इस दौरान रबी 2024-25 और खरीफ 2024 के लिए बीमा दावा राशि की पहली किश्त सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनूं में 11 अगस्त (सोमवार) को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एक बड़ा राष्ट्र स्तरीय डीबीटी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
इस मौके पर रबी सीजन 2024-25 एवं खरीफ सीजन 2024 के लिए बीमा दावा राशि की पहली किश्त डीबीटी के माध्यम से देशभर के लाखों किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। राजस्थान में इस योजना के तहत लगभग 27 लाख बीमा धारक किसानों को कुल 1200 करोड़ की राशि का भुगतान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किए जाएंगे।
राज्य सरकार के कार्यकाल (जुलाई 2025 तक) में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कुल 148 लाख पात्र बीमा पॉलिसी धारक किसानों को ₹3,912.53 करोड़ की बीमा क्लेम राशि पहले ही वितरित की जा चुकी है। इस योजना ने किसानों को फसल नुकसान की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा और राहत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Trending Videos
इस मौके पर रबी सीजन 2024-25 एवं खरीफ सीजन 2024 के लिए बीमा दावा राशि की पहली किश्त डीबीटी के माध्यम से देशभर के लाखों किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। राजस्थान में इस योजना के तहत लगभग 27 लाख बीमा धारक किसानों को कुल 1200 करोड़ की राशि का भुगतान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य सरकार के कार्यकाल (जुलाई 2025 तक) में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कुल 148 लाख पात्र बीमा पॉलिसी धारक किसानों को ₹3,912.53 करोड़ की बीमा क्लेम राशि पहले ही वितरित की जा चुकी है। इस योजना ने किसानों को फसल नुकसान की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा और राहत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।