{"_id":"687c8a83cc01051c1709c3cb","slug":"news-congress-president-dotasara-said-this-parchi-has-failed-even-bjp-people-are-saying-so-2025-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: 'संविधान से समानता और धर्मनिरपेक्षता हटाना चाहती है BJP', गोविंद सिंह डोटासरा का केंद्र पर हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: 'संविधान से समानता और धर्मनिरपेक्षता हटाना चाहती है BJP', गोविंद सिंह डोटासरा का केंद्र पर हमला
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Sun, 20 Jul 2025 01:44 PM IST
सार
अलवर में आयोजित 'संविधान बचाओ रैली' में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपराष्ट्रपति के बयान और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने BJP पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग, पेंशन बंद करने, छात्रवृत्ति खत्म करने और लोकतंत्र को कमजोर करने के आरोप लगाए।
विज्ञापन
गोविंद सिंह डोटासरा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा 'ये लोग संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से आरएसएस के जरिए बुलवा रहे हैं कि समानता और धर्मनिरपेक्षता को ही हमारे संविधान से हटना चाहिए।' अलवर में शनिवार को आयोजित संविधान बचाओ रैली में शामिल होने पहुंचे डोटासरा ने यह बात कही।
Trending Videos
उप राष्ट्रपति के बयान को लेकर की टिप्पणी डोटासरा ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी पीएम बनकर सत्ता में आए हैं देश की संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं। जो जनता से वादे किए वह पूरे नहीं कर रहे। जब लोकसभा चुनाव (2024) के समय उन्होंने कहा कि हम संविधान बदलना चाहते हैं, 400 पार चाहिए। मगर जनता ने नहीं दिया। अब तो संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से आरएसएस के जरिए बुलवा रहे हैं कि समानता और धर्मनिरपेक्षता को ही हमारे संविधान से हटना चाहिए। डोटासरा ने हाल में जयपुर में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा-क्या किया अमित शाह ने। वह तो यहां रिव्यू करने आए थे कि हमने जो पर्चियां यहां भेजी थीं उसमें दम है कि नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ‘संविधान बचाओ सभा’ में कांग्रेस नेताओं ने BJP पर किया हमला, लोकतंत्र कमजोर करने का लगाया आरोप
राज्य सरकार पर साधा निशाना
डोटासरा ने कहा कि हमारे समय में स्वीकृत सड़कों का डेढ़ साल में काम नहीं करा सके। पंचायत और नगर निकाय के चुनाव नहीं करा रहे हैं। डेढ़ साल से भरतपुर में जिला परिषद का पद खाली पड़ा है।सवा साल से श्रीगंगानगर में जिला प्रमुख के चुनाव नहीं करा सके हैं। कभी यमुना जल की बात कर लेते हैं, कभी ईआरसीपी की बात कर लेते हैं। बुजुर्गों की पेंशन बंद कर रहे हैं। विदेशों में पढ़ रहे बच्चों को छात्रवृत्ति देते थे, वह भी बंद कर दी। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पर्ची वाले बयान पर डोटासरा ने कहा कि ये पर्ची तो फेल है। बीजेपी के लोग ही बोल रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा भी अंदर ही अंदर बातें कर रहे हैं कि मेरा काम होने वाला है।
ये भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनरशिप में रह रही युवती ने जहर खाकर दी जान, पहला पति कर रहा था परेशान
हवामहल विधायक पर साधा निशाना
हवामहल विधायक के थाना अधिकारी की कुर्सी पर बैठने के वीडियो को लेकर जब सवाल पूछा तो डोटासरा ने कहा- "वह गलती से एमएलए बन गया। वो लायक है क्या? वो केवल हिंदू-मुस्लिम की बात के अलावा कुछ नहीं करता। रात डेढ़ बजे थाने में कुर्सी पर बैठ जाता है, अपना वीडियो खुद ही बना लेता है।"