सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur News: Proposed BJP State Executive List Leaked, Factionalism Stalls Official Announcement

Jaipur News: भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की प्रस्तावित सूची वायरल, गुटबाजी ने घोषणा में अड़ंगा डाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Mon, 18 Aug 2025 03:44 PM IST
विज्ञापन
सार

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा अब तक नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार प्रस्तावित सूचियां वायरल हो रही हैं। जयपुर शहर की कार्यकारिणी की घोषणा और प्रदेश युवा मोर्चा की कार्यकारिणी के बाद अब प्रदेश कार्यकारिणी की प्रस्तावित सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

Jaipur News: Proposed BJP State Executive List Leaked, Factionalism Stalls Official Announcement
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की प्रस्तावित सूची एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया कि यह उनकी ओर से जारी सूची नहीं है और यह केवल प्रस्तावित नामों की लिस्ट है। उन्होंने कहा कि यह जांच की जाएगी कि आखिर यह सूची कहां से लीक हुई।
loader
Trending Videos


मदन राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष बने एक साल से ज्यादा समय हो गया है लेकिन वे अब तक अपनी टीम का गठन नहीं कर पाए हैं। इस दौरान कार्यकारिणी लीक होने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में जयपुर शहर की कार्यकारिणी की घोषणा भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया गया। इसी तरह प्रदेश युवा मोर्चा की कार्यकारिणी भी पहले जारी हुई लेकिन 53 मिनट बाद वापस ले ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


1 अगस्त को जयपुर शहर बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित हुई थी, लेकिन केवल 27 मिनट बाद ही उसे डिलीट कर दिया गया। कारण बताया गया कि कंप्यूटर ऑपरेटर की गलती से यह सूची सोशल मीडिया पर शेयर हो गई। दिलचस्प बात यह रही कि उस सूची में शामिल 34 नेताओं में से 22 सिफारिशी बताए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: कर्मचारी भी बोले राजस्थान में अफसर हावी, कहा- बजट घोषणाओं की मियाद निकली, क्रियान्विति नहीं हुई

पार्टी के अंदरुनी हालात बताते हैं कि प्रदेश बीजेपी कई गुटों में बंटी हुई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के अलग-अलग गुट हावी हैं। इसके अलावा केंद्रीय नेताओं के अपने-अपने गुट हैं। इसी वजह से सभी गुटों को साधते हुए कार्यकारिणी की घोषणा करना संगठन के लिए आसान नहीं हो रहा है। इस स्थिति से कार्यकर्ताओं में असंतोष और नाराजगी बढ़ रही है क्योंकि लगातार सूचियां जारी होकर वापस ली जा रही हैं और महीनों से कार्यकारिणी गठन का इंतजार किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed