{"_id":"67b7516449b3935f780dd319","slug":"rajasthan-budget-2025-bjp-state-office-celebrated-budget-fireworks-were-held-fiercely-2025-02-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Budget 2025: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बजट को लेकर मनाया गया जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Budget 2025: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बजट को लेकर मनाया गया जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 20 Feb 2025 09:29 PM IST
सार
राजस्थान बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बजट को लेकर जश्न मनाया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई। सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर प्रदेशाध्यक्ष और आम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विज्ञापन
जश्न मनाते हुए लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए लोक हितकारी, जन हितकारी बजट पेश किया है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आमजन के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिए बजट में विशेष फोकस किया है। इस बजट में किसानों की चिंता की गई, महिलाओं के साथ युवाओं और गरीब के साथ सभी वर्गों की चिंता की गई है। राठौड़ गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भजनलाल शर्मा सरकार के शानदार बजट के बाद आयोजित आतिशबाजी कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
Trending Videos
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विपक्ष की ओर से बजट के बाद किए जा रहे विरोध पर कहा कि यह लोकतंत्र है, लोकतंत्र में विपक्ष को बोलने की आजादी है लेकिन अगर वो सोचते कि कांग्रेस ने कभी किसान सम्मान निधि देने के बारे में सोचा है क्या, कांग्रेस ने कभी आमजन को सौलर प्रोजेक्ट लगाने और 150 यूनिट फ्री देने के बारे में सोचा भी है क्या, नहीं सोचा। विपक्ष केवल आरोप लगा रहा है, जबकि विपक्ष को सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए। विपक्ष अगर सही सलाह देगा, राय देगा तो सत्ता पक्ष उस पर जरूर कार्य करेगा, लेकिन विरोध करना है इस लिए विरोध किया जाए, यह सही नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विगत दिनों केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025-26 में भी राजस्थान का विशेष ध्यान रखा गया है। केंद्र की तर्ज पर प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा सर्वस्पर्शी, सर्व हितैषी बजट पेश कर मिशाल कायम करने का कार्य किया है। भजनलाल शर्मा आम कार्यकर्ता से लेकर चार बार के प्रदेश महामंत्री और फिर सीएम के पद पर कार्य कर रहे हैं। ऐसे में वे प्रदेश के हर क्षेत्र की जरूरत से वाकिफ है। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर प्रदेश के अंतिम पंक्ति तक के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट पूर्व प्रदेश के बुद्धिजीवी वर्ग, जनप्रतिनिधिगण, पूर्व जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, उद्योगपतियों के साथ सीए-सीएस, अधिवक्ताओं से सलाह-मशविरा कर बजट तैयार किया था। उन सभी की राय को बजट में समावेश करने का भी प्रयास किया। ऐसे में यह बजट सर्व स्पर्शी होना तय था।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एमएसपी पर बोनस देने के साथ, फसलों की सुरक्षा के लिए तारबंदी के लिए बजट में घोषणा की। इतना ही नहीं, देश में पहली बार नंदी की सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठाया गया है कि बैलों से खेती करने पर सरकार की ओर से किसान को सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। इससे नदी बचेंगे और किसानों को आर्थिक सहयोग भी मिलेगा। वहीं, किसान सम्मान निधि में तीन हजार की राशि जोड़ते हुए 6 हजार से 9 हजार करने का ऐतिहासिक कार्य भी भजनलाल शर्मा सरकार ने दो वर्ष में किया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं के रोजगार की चिंता की, राइजिंग राजस्थान के एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए कार्य किया, कुटिर उद्योगों को प्रोत्साहन के लिए विशेष प्रावधान किया, केसीसी की सीमा केंद्र की तर्ज पर 5 लाख करने का भी कार्य किया, एससी-एसटी महिलाओं को आसान तौर पर ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान किया, इतना ही नहीं, महिलाओं के साथ रजिस्ट्री कराने पर स्टांप ड्यूटी में 0.5 प्रतिशत भी राहत देने का कार्य किया। ऐसे में यह कहा जा सकता है यह बजट शानदार और जनहितकारी बजट है। इसलिए जयपुर ही नहीं, प्रदेश के प्रत्येक जिले में बजट को लेकर खुशियां मनाई जा रही है। प्रदेश कार्यालय में भी गुरुवार को आतिशबाजी के बाद मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं और उत्साहित जनता ने अपनी खुशी जाहिर की है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि शानदार बजट के साथ दूसरी खुशी नई दिल्ली में 26 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना है। आम आदमी पार्टी ने स्वच्छ प्रशासन देने का वादा किया लेकिन भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे हुए केजरीवाल ने अन्ना हजारे के मंसूबों पर पानी फेरने का कार्य किया। दिल्ली में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा देखने को मिली, ऐसे में दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को मूंह तोड़ जवाब दिया और भाजपा को प्रचंड बहुमत प्रदान करते हुए मोदी जी की गारंटी पर विश्वास जताया। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जिनके घर शीशे के होते है, वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारा करते। कांग्रेस और आप पार्टी की ऐसी स्थिति दिल्ली में हुई है। दिल्ली की जनता ने मोदी जी पर विश्वास जताया है, क्योंकि मोदी जी जो कहते है वो करते है। दिल्ली में भाजपा सरकार निश्चित रूप से जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करेगी।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया बाइट के दौरान मंच पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, महामंत्री दामोदर अग्रवाल, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, अजीत मांढण, जयपुर हेरिटेज मेयर कुसुम यादव, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ और जयपुर शहर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अमित गोयल उपस्थित रहे। वहीं आतिशबाजी कार्यक्रम के दौरान जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक कालीचरण सराफ, उप महापौर पुनीत कर्नावट, भाजपा नेता रवि नैय्यर, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हमीद मेवाती, महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी सहित भाजपा पदाधिकारी, नगर निगम के विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, पार्षद, मोर्चा, विभाग, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।