सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan Census 2027: Detailed Guidelines Issued for House Listing and Data Collection

Rajasthan Census 2027: राजस्थान में जनगणना-2027 की तारीख तय, पहली बार सेल्फ सेंसस का विकल्प

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Fri, 23 Jan 2026 08:38 AM IST
विज्ञापन
सार

राजस्थान में जनगणना-2027 की तैयारी शुरू हो गई है। पहले फेज में मकान सूचीकरण का काम 16 मई से 14 जून तक किया जाएगा। पहली बार आम लोगों को सेल्फ सेंसस (1–15 मई) का विकल्प भी मिलेगा। घर-घर हाउस लिस्टिंग के लिए सरकारी कर्मचारी और प्रगणक लगे होंगे। पहले फेज में केवल मकानों की जानकारी ली जाएगी। कुल 33 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें मकान का प्रकार, मोबाइल/इंटरनेट सुविधा, खाना पकाने की व्यवस्था आदि शामिल हैं। जातीय जनगणना अगले फेज में होगी।

Rajasthan Census 2027: Detailed Guidelines Issued for House Listing and Data Collection
मोबाइल एप में दर्ज होंगे आंकड़े - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में जनगणना-2027 की तैयारी शुरू हो गई है। पहले फेज में मकान सूचीकरण का काम 16 मई से 14 जून तक किया जाएगा। पहली बार आम लोगों को सेल्फ सेंसस (स्व गणना) करने का विकल्प भी मिलेगा, जो 1 मई से 15 मई तक किया जा सकेगा। सांख्यिकी विभाग ने बताया कि आमजन के लिए जल्द ही एक पोर्टल और एप शुरू किया जाएगा। इसमें लोग खुद अपनी जानकारी अपलोड कर सकेंगे, जिसे जनगणना कर्मचारियों द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। स्व गणना पूरी होने के बाद सरकारी कर्मचारी घर-घर जाकर हाउस लिस्टिंग करेंगे।

Trending Videos

पहले फेज में मकान सूचीकरण

पहले फेज में केवल मकानों की सूची बनाई जाएगी। अगले साल लोगों की गिनती होगी। इस बार पहली बार जातीय जनगणना भी की जाएगी। दूसरे फेज की अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक

जनगणना पूरी होने तक (लगभग 15 महीनों तक) कर्मचारियों का ट्रांसफर नहीं होगा। इसमें कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, शिक्षक, पटवारी और ग्राम सचिव शामिल हैं। करीब 2 लाख कर्मचारी-अफसर और 1.60 लाख प्रगणक इस काम में लगाए जाएंगे।

जनगणना में पूछे जाने वाले सवाल

पहले फेज के लिए केंद्र सरकार ने 33 सवाल तय किए हैं। इनमें मकान का मालिकाना हक, घर का पक्का या कच्चा होना, मोबाइल/स्मार्टफोन/इंटरनेट सुविधा, अनाज का प्रकार और खाना पकाने की व्यवस्था जैसे सवाल शामिल हैं। राजस्थान में मई से शुरू हो रहे इस काम के जरिए सरकारी और आमजन दोनों मिलकर जनगणना प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाएंगे।

सवाल जो पूछे जाने हैं-

1- जनगणना नंबर (नगर या स्थानीय प्राधिकरण अथवा जनगणना नंबर)
2-जनगणना मकान नंबर
3-जनगणना मकान के फर्श में प्रयुक्त प्रमुख सामग्री
4-जनगणना मकान के दीवार में प्रयुक्त प्रमुख सामग्री
5जनगणना मकान के छत में प्रयुक्त प्रमुख सामग्री
6-जनगणना मकान के उपयोग
7-जनगणना मकान की हालत
8-परिवार क्रमांक
9-परिवार में सामान्यतः रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या
10-परिवार के मुखिया का नाम
11-परिवार के मुखिया का लिंग
12-क्या परिवार का मुखिया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य से संबंधित है
13-मकान के स्वामित्व की स्थिति
14-परिवार के पास रहने के लिए उपलब्ध कमरों की संख्या
15-परिवार में रहने वाले विवाहित दंपत्तियों की संख्या
16-पेयजल का मुख्य स्रोत
17-पेयजल स्रोत की उपलब्धता
18-प्रकाश का मुख्य स्रोत
19-शौचालय की उपलब्धता
20-शौचालय का प्रकार
21-गंदे पानी की निकासी
22-खाद्यान्न की उपलब्धता
23-रसोईघर और एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन की उपलब्धता
24-खाना पकाने के लिए प्रयुक्त मुख्य ईंधन
25-रेडियो/ट्रांजिस्टर
26-टेलीविजन
27-इंटरनेट सुविधा
28-लैपटॉप/कंप्यूटर
29-टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्ट फोन
30-साइकल/स्कूटर/मोटरसाइकिल/मोपेड
31-कार/जीप/वैन
32-परिवार द्वारा उपयोग किया जाने वाले मुख्य अनाज
33-मोबाइल नंबर (केवल जनगणना संबंधी संप्रेषण के लिए)


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed