{"_id":"6540bac73e842367f201ec89","slug":"rajasthan-election-2023-these-congress-leaders-will-deliver-gehlot-7-guarantees-to-every-home-2023-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Election: गहलोत की 7 गारंटी घर-घर पहुंचाएंगे ये कांग्रेसी नेता, शुरू होगी प्रदेश भर में यात्राएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Election: गहलोत की 7 गारंटी घर-घर पहुंचाएंगे ये कांग्रेसी नेता, शुरू होगी प्रदेश भर में यात्राएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 31 Oct 2023 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Jaipur: विधानसभा चुनावों के लिए 7 बड़ी गारंटी जारी कर चुकी कांग्रेस अब इन गारंटियों को घर-घर पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में यात्रा शुरू करने जा रही है। इसके लिए 7 प्रभारी बनाए गए हैं।

गहलोत की 7 गारंटी घर-घर पहुंचाएंगे ये कांग्रेसी नेता
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस कर राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए सरकार की 7 गारंटी लांन्च की थी। अब इन गारंटियों को घर-घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस प्रदेश भर में यात्राएं निकालेगी। इसके लिए एआईसीसी की तरफ से 7 प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। इसमें सीपी जोशी को उदयपुर संभाग व सचिन पायलट को अजमेर संभाग में कांग्रेस गारंटी यात्रा की जिम्मेदारी दी गई है।

Trending Videos
भंवर जितेंद्र सिंह को जयपुर संभाग की कमान
इसी तरह हरीश चौधरी जोधपुर संभाग में कांग्रेस गारंटी यात्रा की जिम्मेदारी संभालेंगे। गोविंद राम मेघवाल के पास बीकानेर संभाग की कांग्रेस गारंटी यात्रा का जिम्मा होगा। भंवर जितेंद्र सिंह को जयपुर संभाग की कांग्रेस गारंटी यात्रा की कमान दी गई है। मोहन प्रकाश को भरतपुर संभाग की कांग्रेस गारंटी यात्रा का प्रबंधन का जिम्मा दिया गया। वहीं प्रमोद जैन भाया को कोटा संभाग में कांग्रेस गारंटी यात्रा की कमान सौंपी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआईसीसी सेक्रेटरीज को संभाग समन्वयक का जिम्मा
कांग्रेस गारंटी यात्राओं के लिए एआईसीसी ने जोनल कॉर्डिनेटर्स नियुक्त किये है। राजस्थान में एआईसीसी सेक्रेटरीज को संभाग समन्वयक का जिम्मा दिया गया है। इनमें काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़, अमृता धवन को जोन समन्वयक बनाया गया। ये सात गारंटी सरकार की गहलोत सरकार की तरफ से जो 7 गारंटी दी गई है उनमें महिलाओं को 10 हजार रुपए सालाना मानदेय, दो रुपए किलो की दर से गौबर की खरीद, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, ओल्ड पेंशन स्कीम, चिरंजीवी आपदा राहत बीमा शामिल हैं। गारंटी कार्ड कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है जो कर्नाटक में खूब चला। इसके दम पर कांग्रेस कर्नाटक में शुरुआती कयासों के उलट प्रचंड बहुमत लाने में कामयाब रही। अब राजस्थान में भी कांग्रेस ने गारंटी का ऐलान कर दिया है।