सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan Gurjar Mahapanchayat Today: Govt Gets Ultimatum Till 12 PM, Route Diverted on Hindaun-Bayana Highway

Rajasthan News: गुर्जर महापंचायत आज, सरकार को अल्टीमेटम खत्म होने में वक्त घटा, पीलूपुरा में जुटा समाज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर/ भरतपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Sun, 08 Jun 2025 11:51 AM IST
विज्ञापन
सार

भरतपुर के बयाना में पीलूपुरा में होने वाली महापंचायत के लिए समाज के लोग सभा स्थल पर पहुंचने लगे हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने सरकार को 12 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि तय समय तक कोई फैसला नहीं आया तो दोपहर एक बजे तक मंत्रालय बांट दिए जाएंगे।

Rajasthan Gurjar Mahapanchayat Today: Govt Gets Ultimatum Till 12 PM, Route Diverted on Hindaun-Bayana Highway
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश में एक बार फिर गुर्जर आंदोलन की आहट सुनाई दे रही है। आरक्षण सहित लंबित मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने आज पीलूपुरा में महापंचायत के आयोजन के साथ ही सरकार को 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने साफ कहा है कि यदि सरकार ने सही फैसला नहीं लिया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गुर्जर समाज से जुड़ी संस्थाएं लोगों को बसों में भरकर पीलूपुरा ला रही हैं। गांव में दूर तक बिजली के खंभों पर लाउड स्पीकर लगाए गए हैं।

loader
Trending Videos


शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बैंसला ने कहा कि मैं 17 महीने से लगातार सरकार से संवाद कर रहा हूं। चाहे वह गृह विभाग के एसीएस हों या मंत्री, मैंने खुद मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। सरकार कहती है उन्हें जानकारी नहीं दी गई, तो मैं कहता हूं अब एक छोटी-सी चिट्ठी और देंगे। अगर 12 बजे तक उसका मसौदा नहीं आया तो हम दोपहर 1 बजे मंत्रालय बांट देंगे किसी को रेल मंत्रालय, किसी को सड़क तो किसी को भोजन मंत्रालय।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें : Bharatpur News: गुर्जर समाज की महापंचायत कल, आरक्षण और देवनारायण योजना की अनदेखी पर फूटा आक्रोश

इधर जिले के पीलूपुरा में शहीद स्मारक पर पहुंचने के लिए सुबह से ही गुर्जर समाज के लोग गाड़ियों से रवाना हो रहे हैं। हिंडौन-बयाना स्टेट हाईवे के किनारे होने वाली इस महापंचायत में आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला के नेतृत्व में समाज की विभिन्न मांगों को लेकर बैठक की जानी है। उधर स्टेट हाईवे पर जगह-जगह रूट डायवर्ट किया गया है, ताकि जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।

महापंचायत को लेकर बैंसला ने इस बार की रणनीति बिल्कुल स्पष्ट कर दी है अब सरकार से बंद कमरों में कोई चर्चा नहीं होगी। अबकी बार सरकार से वार्ता समाज के सामने होगी और जो भी फैसला होगा, वो खुले मंच से होगा। उन्होंने कहा कि मैंने अपना रूट चार्ट सरकार को दे दिया है। अगर बात करनी है तो उसी रूट पर समाज के बीच आकर बात करनी होगी।

ये भी पढ़ें: Bharatpur News: पीलूपुरा में 8 जून को गुर्जर महापंचायत, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

गुर्जर समाज महापंचायत को लेकर पूरी एकजुट है। विजय बैंसला ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से अपील जारी कर कहा कि यह महापंचायत केवल सभा नहीं, गुर्जर समाज की ताकत का प्रतीक बनेगी। इतनी तादाद में आइए कि देश-दुनिया को पता चले कि गुर्जर अब भी जिंदा हैं, गुर्जर एक जिंदा कौम है। 

भरतपुर के पीलूपुरा में होने वाली इस महापंचायत की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यह इसे आंदोलन की दिशा तय करने वाली निर्णायक बैठक माना जा रहा है।

आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की महापंचायत एक अहम मोड़ साबित हो सकती है। यदि सरकार ने वक्त रहते ठोस पहल नहीं की, तो आंदोलन की गूंज एक बार फिर राजस्थान की सड़कों और रेलवे ट्रैकों पर सुनाई दे सकती है। बैंसला ने इस महापंचायत को लेकर साफ संदेश दिया है कि हम सम्मान देने वाले लोग हैं लेकिन अगर आप राजनीति करेंगे, तो समाज आपको राजनीति करना भुला देगा।

इधर बरौदा गांव के पूर्व सरपंच श्रीराम गुर्जर ने महापंचायत को लेकर कहा कि कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला के निधन के बाद से हमारे काम पेंडिंग पड़े हैं। सरकार की तरफ से यदि हमारी मांग मान ली गईं तो समाज हाथ जोड़कर धन्यवाद कर देगा लेकिन यदि सरकार नहीं सुनेगी तो गुर्जर अपना काम करेगा। बताया जा रहा है कि महापंचायत में दिल्ली, यूपी, एमपी, जम्मू से भी लोग पहुंच रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed