Love Jihad: ‘10 रुपये के चाउमिन और थोड़े से पेट्रोल में मत फंस जाना’, बेटियों से बोले कथावाचक प्रदीप मिश्रा
Pandit Pradeep Mishra: कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने युवतियों को संबोधित कर कहा कि कभी-कभी थोड़े से मोबाइल रिचार्ज, स्टाइल और झूठे प्यार के दिखावे से बेटियां प्रभावित हो जाती हैं। लेकिन यह उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल हो सकती है। वह पाकिस्तान पर हमले को लेकर भी बोले।

विस्तार
जयपुर के विद्याधर नगर में चल रही शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने मंच से सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। कथा के दौरान उन्होंने लव जिहाद, पाकिस्तान, बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और संस्कारों को लेकर कई महत्वपूर्ण और विचारोत्तेजक बातें कहीं। उन्होंने युवतियों से आग्रह किया कि वे दिखावे और झूठे प्रेम के झांसे में न आएं और अपने माता-पिता पर भरोसा बनाए रखें।

‘थोड़ा सा एक्शन दिखाकर फंसाने की होती है साजिश’
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि बेटियों से निवेदन है कि ऐसे मोटरसाइकिल सुधारने वालों से सतर्क रहें, जो दूसरों का पेट्रोल डलवाकर, थोड़ी सी बाइक चला कर, 10 रुपये का चाउमिन खिला कर आपको फांसने की कोशिश करेंगे। उनसे बचना है और अपने माता-पिता पर भरोसा रखकर उन्हें कन्यादान का अधिकार देना है। उन्होंने युवतियों को संबोधित कर कहा कि कभी-कभी थोड़े से मोबाइल रिचार्ज, स्टाइल और झूठे प्यार के दिखावे से बेटियां प्रभावित हो जाती हैं। लेकिन यह उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा बोले-लड़कियों की नाभि ढकी रहेगी,तो वे सुरक्षित रहेंगी
शिक्षा को बताया स्त्री का सबसे बड़ा धन
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि दुनिया में स्त्री के लिए सबसे बड़ा धन उसकी शिक्षा है और यह बात वे जयपुर की धरती से कहकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटों से अधिक बेटियों को पढ़ाना चाहिए, ताकि वे अपने जीवन को आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकें। कन्यादान तभी सार्थक होगा जब बेटियों को अच्छे संस्कार और शिक्षा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास में जितने भी महापुरुष हुए हैं- स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप और शिवाजी। उन्हें जन्म देने वाली एक शिक्षित और संस्कारी स्त्री ही थी। ऐसी ही माताएं झांसी की रानी, अहिल्या बाई और जीजाबाई बनती हैं।
‘पाकिस्तान से बदला जल्दबाजी में नहीं, बुद्धि से लिया जाएगा’
कथा में एक प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने पाकिस्तान पर भी टिप्पणी की और कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि पाकिस्तान से बदला क्यों नहीं लिया गया। मैं कहता हूं, युद्ध केवल हथियारों से नहीं, बुद्धि से भी लड़े जाते हैं। समय आने पर पाकिस्तान से बदला जरूर लिया जाएगा, लेकिन वह बुद्धि और रणनीति से होगा।
शंका को बताया विनाश का कारण, चार पर कभी न करें संदेह
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति को परमात्मा, माता-पिता, अर्धांगिनी और गुरु पर कभी शंका नहीं करनी चाहिए। शंका जीवन को नष्ट कर देती है। साथ ही उन्होंने बताया कि जीवन के दो दौर बचपन और पचपन में विशेष सावधानी रखनी चाहिए। बचपन में मन में बात न रखें और पचपन में दिमाग में।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में आज आंधी के बवंडर की संभावना, 10 जिलों में भारी ओलावृष्टि का अलर्ट हुआ जारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हुए कथा में शामिल
कथा के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य और सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस भव्य आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि शिवमहापुराण जैसे आयोजनों से सनातन धर्म का पुनर्जागरण हो रहा है। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ का हवाला देते हुए कहा कि 60 करोड़ लोगों की भागीदारी हमारी संस्कृति की जीवंतता का प्रमाण है।
‘शरीर की एक्सपायरी डेट नहीं होती, इससे पहले शिव का नाम ले लो’
प्रदीप मिश्रा ने कथा के समापन में कहा कि दवा या खाद्य सामग्री की एक्सपायरी होती है, लेकिन मनुष्य शरीर की नहीं। इससे पहले कि यह जीवन समाप्त हो जाए, शिव का नाम ले लो। यही सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि भगवान शिव की कृपा से ही यह कथा पुनः प्रारंभ हो पाई है और जयपुरवासियों का शिव से गहरा संबंध है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.