सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan News: Political bet on Kirori, BJP busy preparing for budget session

Rajasthan News: किरोड़ी लाल कौन? 'मौका', 'बागी' या फिर परिवार के 'सदस्य'; बजट सत्र में किस करवट बैठेगा ऊंट?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजस्थान Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Wed, 12 Feb 2025 07:00 AM IST
सार

इस समय मंत्री किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान की सियासत में कांग्रेस को 'मौके' की तरह दिखाई दे रहे हैं तो बीजेपी को 'बागी' की तरह। फोन टैपिंग मामले में किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस का जवाब देना है। जवाब देने की समय सीमा खत्म होने के बाद ही ये समझ में आएगा कि फोन टैपिंग की घटना का किसको फायदा हुआ?

विज्ञापन
Rajasthan News: Political bet on Kirori, BJP busy preparing for budget session
किरोड़ी लाल मीणा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

71 साल के किरोड़ी लाल मीणा दो बार सांसद और एक बार राज्यसभा सदस्य बने। 6 बार विधायक भी रहे। सरकार में मंत्री भी रहे और हैं भी। इनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है। इस बार भी उन्होंने राजस्थान की सियासत में हंगामा खड़ा कर दिया है। जब किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार उनकी जासूसी करवा रही है तब राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ। इसके बाद बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और तीन दिन का समय दिया है। इसका पहला दिन बीत चुका है और सियासी गलियारों में जवाब की कोई खबर नहीं है। जवाब नहीं आने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में कायसों का दौर शुरू हो चुका है। इस पर राजनीति विश्लेषक भी कई तरह के अनुमान लगाने में व्यस्त हो गए हैं। इसके साथ ही सियासी टिप्पणियों का दौर भी शुरू हो गया है। हालांकि ऊंट किस करवट बैठेगा ये किसी को पता नहीं है।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ क्या बोले?
बीजेपी से जुड़े सूत्रों की माने तो बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ संघ और पार्टी से जुड़े व्यक्ति हैं। वे हर कदम फूंक कर रखते हैं। जब हाईकमान से नोटिस देने की अनुमति मिल गई, तब उन्होंने नोटिस जारी किया। वे बयान भी नपे तुले दे रहे हैं। किरोड़ी को नोटिस देने पर  मीडिया में उन्होंने बयान दिया कि ये पार्टी का मामला है। जो संगठन को सही लगता है। उस पर फैसला लिया जाता है। पार्टी में संतुलन और व्यवस्था का होना जरूरी है। हम अपने परिवार के एक सदस्य को समझाना चाहते हैं। हम पूरे मसले को हल कर लेंगे। वहीं किरोड़ी लाल मीणा भी ये कह रहे हैं कि पार्टी के द्वारा तय किए गए मापदंडों का वे पालन करेंगे।


19 फरवरी की क्या है तैयारी?
दरअसल राजनीतिक विश्लेषक ये मान रहे हैं कि बीजेपी ने किरोड़ी को नोटिस जारी करके समय लिया है। राजस्थान विधानसभा में 19 फरवरी को बजट पेश किया जाना है। इस दिन के लिए बीजेपी अपना चक्रव्यू बुन रही है, जिससे विरोधियों को शांत किया जा सके। विधानसभा में सरकार एक मजबूत स्थिति में दिखे। कांग्रेस को हर बात का जवाब दिया जा सके। नोटिस का समय बजट पेश होने से पहले खत्म हो चुका होगा और बीजेपी किसी नतीजे पर पहुंच चुकी होगी। फिलहाल विधानसभा में फ्लोर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल के पास है। बीजेपी के सभी विधायक विधानसभा में बजट के दौरान मौजूद रहे इसके लिए जिम्मेदारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के पास है। वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस को जवाब देने के लिए कहा गया है।


सीएम भजनलाल ने क्या कहा था? 
सदन में सीएम भजनलाल कह चुके हैं कि  हर बात का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। सदन में धीरे-धीरे उनकी आवाज मुखर होती जाएगी। वे किसी को नहीं छोड़ने वाले हैं। सीएम के ऐसे तेवर देखकर कांग्रेस भी सचेत हैं और 19 दिसंबर के लिए रणनीति बना रही है। 

कांग्रेस का क्या रुख है?
कांग्रेस किरोड़ी के मुद्दे को पूरी तरह भुनाना चाहती है। इस वजह से कांग्रेस किरोड़ी लाल मीणा के प्रति हमदर्दी दिखा रही है। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने यहां तक कह दिया है कि किरोड़ी लाल मीणा सरकार के भष्टाचार को उजागर कर रहे थे। इस वजह से उनकी फोन टैपिंग के साथ जासूसी करवाई गई। वहीं, नेता प्रतिपक्ष टेकाराम जुली बोले कि बीजेपी कैसे किरोड़ी लाल के बयान को नाकार सकती है। जब मदन राठौड़ ने नोटिस जारी किया है तो जरूर दाल में कुछ काला है। मुख्यमंत्री जी जब तक फोन टैपिंग को लेकर सदन में बयान नहीं जारी करते तब तक कांग्रेस सदन नहीं चलने देगी।

दरअसल बीजेपी किरोड़ी के बयान को पार्टी संविधान के अनुसार अनुशासनहीनता मान रही है। बीजेपी की कलह पर कांग्रेस को 'मौका' दिखाई दे रहा है। इस वजह से कांग्रेस किरोड़ी से हमदर्दी दिखा रही है। अब सारी रणनीति 19 दिसंबर के दिन के लिए है। उसके बाद ये समझ में आ सकता है कि किरोड़ीलाल मीणा कांग्रेस के लिए सही 'मौका' थे। या फिर बीजेपी के लिए 'बागी'। या फिर बीजेपी परिवार के 'सदस्य'।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed