{"_id":"6850e5bfa84074607602e1c0","slug":"rajasthan-news-rajveer-s-body-reaches-jaipur-cremation-today-brother-identifies-him-by-watch-and-ring-2025-06-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: राजवीर की पार्थिव देह जयपुर पहुंची, अभी होगा अंतिम संस्कार, भाई ने घड़ी और अंगूठी देखकर पहचाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: राजवीर की पार्थिव देह जयपुर पहुंची, अभी होगा अंतिम संस्कार, भाई ने घड़ी और अंगूठी देखकर पहचाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 17 Jun 2025 09:19 AM IST
विज्ञापन
सार
केदारनाथ हादसे में जान गंवाने वाले जयपुर के पाययट राजवीर सिंह चौहान (37) का शव आज उनके पैतृक निवास जयपुर पहुंच गया है। उनके बड़े भाई चंद्रवीर सोमवार को शव की शिनाख्त और कागजी कार्रवाई पूरी कर मंगलवार सुबह शव लेकर घर पहुंचे।

राजवीर की अंतिम यात्रा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केदारनाथ के पास गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान (37) का पार्थिव शरीर आज गृह जिले जयपुर पहुंच गया। उनके बड़े भाई भाई चंद्रवीर सोमवार को शव की शिनाख्त कर कागजी कार्रवाई पूरी कर मंगलवार सुबह 7 बजे शव लेकर घर शास्त्री नगर पहुंचे। राजवीर का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। पत्नी दीपिका ने आर्मी यूनिफॉर्म में राजवीर के अंतिम दर्शन किए। दीपका खुद भी आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। राजवीर का अंतिम संस्कार कुछ ही देर में चांदपोल मोक्षधाम में किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) में डीएनए टेस्ट के बाद उनके बड़े भाई चंद्रवीर को बॉडी सौंपी गई थी।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: पारा लुढ़का, राजस्थान में जल्द ही होगी मानसून की एंट्री, 21 से भारी बारिश का अलर्ट
सोमवार को उनके बड़े भाई चंद्रवीर रुद्रप्रयाग पहुंचे थे, जहां उन्होंने राजवीर के शव की शिनाख्त राजवीर की घड़ी और अंगूठी देखकर की थी। इसके अलावा चंद्रवीर के डीएनए सैंपल भी लिए गए थे। इसके बाद उन्हें शव सौंप दिया गया।
गौरतलब है कि रविवार सुबह केदारनाथ में राजवीर का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें यात्रियों सहित उनकी भी मृत्यु हो गई। जयपुर के शास्त्री नगर में रहने वाले राजवीर सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर हुए थे। सितंबर 2024 में उन्होंने निजी एविएशन कंपनी को बतौर पायलट ज्वाइन किया था। करीब डेढ़ महीना पहले ही उन्होंने यहां हैलीकॉप्टर उड़ाना शुरू किया था।