सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan News: Water supply department approved Rs 142 crore for contingency plan

Rajasthan News: क्या है जलदाय विभाग का 142 करोड़ का कंटीजेंसी प्लान? पेयजल किल्लत से कैसे दिलाएगा राहत, जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sun, 09 Mar 2025 06:03 PM IST
विज्ञापन
सार

राजस्थान में भीषण गर्मी की आहट अभी से सुनाई देने लगी है। प्रदेश में पानी की खपत भी तेजी से बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए जलदाय विभाग ने कंटीजेंसी प्लान तैयार कर लिया है, जिसके लिए 142 करोड़ मंजूर किए गए हैं।

Rajasthan News: Water supply department approved Rs 142 crore for contingency plan
पेयजल से निपटने के लिए कंटीजेंसी प्लान तैयार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में गर्मियों में पानी की किल्लत से निपटने के लिए सरकार ने कंटीजेंसी प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत जलदाय विभाग ने 142 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी कर दी है। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का कहना है कि गर्मी के मौसम में किसी को पेयजल के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

loader
Trending Videos


गर्मी में जल संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रदेश के बजट में एक हजार ट्यूबवेल और एक हजार 500 हैंडपंप्स लगाने की घोषणा की गई है। कंटीजेंसी प्लान के तहत प्रत्येक जिले को कम से कम 50 लाख रुपये इस प्लान के तहत मिलेंगे। इस राशि से ट्यूबवेल और हैंडपप्स दुरुस्त होंगे और साथ ही टैंकर से पानी सप्लाई भी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये है विभाग की तैयारी
वहीं, राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां जलदाय विभाग ने गर्मियों के लिए बड़ी तैयारी की है। मौजूदा समय में जयपुर को बीसलपुर से 490 एलएलडी पानी की सप्लाई हो रही है। जैसे-जैसे पानी की मांग बढ़ेगी इस सप्लाई को बढ़कर 535 एमएलडी कर दिया जाएगा। मार्च-अप्रैल में बीसलपुर से करीब 45 एलएमडी पानी ज्यादा लिया जाएगा। मई-जून के महीने में पानी की सबसे ज्यादा किल्लत होती है। तब बीसलपुर से पानी की सप्लाई करीब 590 एलएमडी कर दी जाएगी। यानी गर्मियों के चार महीने में करीब 100 एलएलडी पानी की सप्लाई बढ़ाई जाएगी। 

बीसलपुर से पानी सप्लाई
पिछले एक साल में जयपुर में करीब 15 हजार पानी कनेक्शन बढ़ गए पृथ्वीराज नगर, सांगानेर और झोटवाड़ा के कई नए इलाके जुड़ गए हैं। इन क्षेत्रों को अब बीसलपुर से पानी सप्लाई किया जा रहा है। प्रदेश के कई बड़े शहर और कस्बे ऐसे हैं, जहां पर तीन से लेकर पांच दिन में एक बार पानी की सप्लाई होती है। इनमें पूर्वी राजस्थान के दौसा और बांदीकुई जैसे शहरों की स्थिति बेहद खराब है। यहां सप्ताह में एक दिन सप्लाई होती है। हालांकि जल्द ही अमृत योजना के तहत विभिन्न कार्य भी होने हैं, जिससे शहरी क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति सुधरेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed