{"_id":"678dd663ef4862d342095e96","slug":"rajasthan-politics-bjp-chief-madan-rathore-attack-on-mla-ravindra-bhati-2025-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Politics: मदन राठौड़ ने रविंद्र भाटी की तुलना 'छुट्टा सांड' से की, पलटवार में शिव विधायक ये बोले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Politics: मदन राठौड़ ने रविंद्र भाटी की तुलना 'छुट्टा सांड' से की, पलटवार में शिव विधायक ये बोले
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 20 Jan 2025 10:29 AM IST
सार
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ अपने बयानों को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। उन्होंने निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की तुलना छुट्टे सांड से कर डाली। जवाब में भाटी ने कहा कि मुझे बड़ों का सम्मान करना सिखाया है।
विज्ञापन
मदन राठौड़ और रविंद्र भाटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान में बीजेपी नेताओं के बयानों को लेकर रोजाना कोई न कोई विवाद खड़ा हो जाता है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को छुट्टा सांड बता दिया।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि राठौड़ के इस बयान के बाद भाटी के समर्थक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर जमकर भड़क गए हैं। सियासी गलियारों में राठौड़ के इस बयान को बीते दिनों भाटी की ओर से बीजेपी पर किए गए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने भाटी को कहा, 'छुट्टा सांड' बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रविवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान भाटी को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से सवाल किया गया। इसमें उनसे पूछा गया कि क्या भाटी सरकार के विरोध में हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि ‘वो करेगा न, फ्री है, विरोध में है, छुट्टा सांड होता है, न तो अब क्या करें कुछ भी करें। उनके बयान का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इधर, इस वीडियो के बाद भाटी के समर्थक राठौड़ पर जमकर भड़क गए हैं।
भाटी बोले- मुझे बड़ों का सम्मान सिखाया
वहीं, रविंद्र सिंह भाटी ने राठौड़ के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, मेरे परिवार वालों ने सिखाया है कि कोई भी बड़ा हो उसका आदर करो सम्मान करो। मैं हमेशा सम्मान करता आया हूं और आगे भी सम्मान करता रहूंगा।