{"_id":"6790be6c335fefa53206c837","slug":"rajasthan-politics-cm-bhajanlal-sharma-arrived-to-meet-former-cm-vasundhara-raje-2025-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Politics: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Politics: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 22 Jan 2025 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan: राजस्थान में बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का वसुंधरा राजे के घर जाकर मिलना कई सियासी संकेत दे रहा है। इस मुलाकात के बाद से राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।

वसुंधरा राजे और सीएम भजनलाल शर्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि लगभग 15 मिनट पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वसुंधरा राजे से मिलने के लिए उनके बंगले पर पहुंचे थे। इन दोनों की मुलाकात राजस्थान में किसी बड़ी सियासी उठक-पाठक की ओर इशारा कर रही है।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबे समय से चल रहे हैं मंत्रिमंडल विस्तार को भी यह मुलाकात हवा दे रही है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी 24 जनवरी को मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार राज भवन के सभी कर्मचारियों को 24 जनवरी को छुट्टी नहीं करने और जयपुर नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात मंत्रिमंडल विस्तार को पुख्ता करती नजर आ रही है। यह कयास लगाए जा रहे हैं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वसुंधरा राजे के साथ में चर्चा कर रहे हैं।
इन्हें मिल सकता है मंत्री पद
इस चर्चा में वसुंधरा खेमे के पुष्पेंद्र सिंह का नाम चल रहा है, जिनको वसुंधरा खेमे की तरफ से मंत्री बनाया जा सकता है। साथ ही श्रीचंद्र कृपलानी का भी नाम वसुंधरा खेलने की तरफ से लिया जा रहा है, जिनको आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह दी जा सकती है।
मिलकर सीएम आवास की ओर निकले
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करके उनके आवास से निकल गए हैं। मुख्यमंत्री के चेहरे पर एक मुस्कुराहट थी, एक संतुष्टि नजर आ रही थी। गाड़ी में बैठकर वह पीछे की तरफ घूम के किसी से मुस्कुराते हुए बात कर रहे थे, यह बता रहा है कि जो मुलाकात की गई है वह सफल रही है।