{"_id":"6847b267e3b063acf8020429","slug":"rajasthan-recruitment-for-class-iv-and-driver-posts-in-rajasthan-high-court-online-applications-open-from-27-2025-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: राजस्थान हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी व ड्राइवर के पदों पर भर्ती खुली, 27 से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: राजस्थान हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी व ड्राइवर के पदों पर भर्ती खुली, 27 से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 10 Jun 2025 09:49 AM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान हाईकोर्ट में लंबे समय से खाली पड़े चतुर्थ श्रेणी व ड्राइवरों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें 5670 चतुर्थ श्रेणी व 58 ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनके लिए 27 जून से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी व ड्राइवरों की बंपर भर्तियां निकलने जा रही हैं। इनमें 5670 चतुर्थ श्रेणी व 58 ड्राइवर के पदों पर भर्ती होगी, जिनके लिए 27 जून ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। राजस्थान हाईकार्ट ने प्रदेश की अदालतों, न्यायिक अकादमियों और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के लिए ये भर्तियां निकाली हैं। इनमें चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भर्ती के लिए 10वीं व ड्राइवर के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे।
दोनों पदों के लिए 27 जून दोपहर 1 बजे से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी तथा 26 जुलाई शाम 5 बजे तक यह प्रक्रिया चलेगी। आवेदन करने वाले प्रत्याशी राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पीलूपुरा में ट्रेन रोकने वालों पर एफआईआर दर्ज होनी शुरू, आरपीएफ के पास हैं पुख्ता सबूत
भर्ती परीक्षा रिटर्न और इंटरव्यू के आधार पर ली जाएगी। चयन के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दोनों के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनेगी और इसी के अनुसार नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा।
दोनों पदों के लिए आयु सीमा
1 जनवरी 2026 तक न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस के पुरुष अभ्यर्थियों को आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी। इसी तरह से सामान्य और ईडब्ल्यूएस की महिला अभ्यर्थियों को भी भर्ती में 5 साल की छूट मिलेगी। वहीं एससी/एसटी, ओबीसी और एमबीसी की महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी। आवेदन के लिए फीस सामान्य और क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान से बाहर के आवेदक से 750 रुपए। राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर/ एससी/एसटी के अभ्यर्थियों से 600 रुपए। राजस्थान के एससी/एसटी और भूतपूर्व सैनिक के लिए 450 रुपए तय की गई है।

Trending Videos
दोनों पदों के लिए 27 जून दोपहर 1 बजे से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी तथा 26 जुलाई शाम 5 बजे तक यह प्रक्रिया चलेगी। आवेदन करने वाले प्रत्याशी राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पीलूपुरा में ट्रेन रोकने वालों पर एफआईआर दर्ज होनी शुरू, आरपीएफ के पास हैं पुख्ता सबूत
भर्ती परीक्षा रिटर्न और इंटरव्यू के आधार पर ली जाएगी। चयन के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दोनों के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनेगी और इसी के अनुसार नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा।
दोनों पदों के लिए आयु सीमा
1 जनवरी 2026 तक न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस के पुरुष अभ्यर्थियों को आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी। इसी तरह से सामान्य और ईडब्ल्यूएस की महिला अभ्यर्थियों को भी भर्ती में 5 साल की छूट मिलेगी। वहीं एससी/एसटी, ओबीसी और एमबीसी की महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी। आवेदन के लिए फीस सामान्य और क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान से बाहर के आवेदक से 750 रुपए। राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर/ एससी/एसटी के अभ्यर्थियों से 600 रुपए। राजस्थान के एससी/एसटी और भूतपूर्व सैनिक के लिए 450 रुपए तय की गई है।