Rajasthan Weather: जमकर बरसे ओले, चली धूल भरी आंधी; जयपुर में रेड अलर्ट तो अन्य जिलों को भी चेतावनी जारी
Jaipur News: राजस्थान में शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम बिगड़ गया और मौसम विभाग के पूर्वानुमान फेल हो गए। प्रदेश के कई जिलों में जमकर ओले बरसे और धूल भरी आंधी चली। जयपुर में रेड अलर्ट जारी किया गया है तो अन्य जिलों को भी चेतावनी जारी की गई है।


विस्तार
राजस्थान के नागौर जिले में पिछले दो दिनों से तेज धूल भरी आंधी के साथ शनिवार शाम को ओला वृष्टि हुई और धूल भरी आंधी आई, तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग में राजस्थान के आगामी 15 मई तक अलर्ट किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम तक नागौर जिले भर में धूल भरी आंधी के साथ तेज ओलावृष्टि हुई। वहीं, तापमान 31°c तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में 50-70 kmph तेज अंधड़ के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी। जबकि नागौर जिले सहित अन्य जिलों में 40-50 kmph तेज अंधड़ के साथ मेघ गर्जन हल्की वर्षा की की चेतावनी दी गई। इसके बाद अन्य स्थानों पर 30-40 kmph तेज अंधड़ और बूंदा-बांदी और मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा की चेतावनी दर्ज की गई।
राजस्थान के इन जिलों को रेड जोन
जयपुर, जिला और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/आकाशीय बिजली/तेज अंधड़ (अपेक्षित हवा की गति 50-70 Kmph) आने की संभावना है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें- Kanhaiyalal Murder Movie: उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर बन रही फिल्म, पीड़ित परिवार को न्याय की दरकार
इन जिलों को पिंक जोन
नागौर, सीकर, झुंझुनू, कोटा, टोंक, बारां, झालावाड़ जिले और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर तेज अंधड़ (40-50 kmph) के साथ मेघगर्जन, हल्की वर्षा की संभावना है।
यलो जोन में यह जिले
अजमेर, बूंदी, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली, अलवर जिले और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर तेज सतही हवा (30-40 kmph) के साथ मेघगर्जन, हल्की वर्षा की संभावना है। बता दें कि दो दिन में पूरे राजस्थान में तापमान नागौर जिले में 31°c दर्ज किया गया। वहीं, तापमान की गिरावट के चलते आम जन को गर्मी से राहत मिली।

इससे पहले राजधानी जयपुर में शनिवार को मौसम विभाग के अनुमान फेल हो गए। सुबह यह हल्की आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई थी। लेकिन दोपहर होते-होते मौसम अचानक बहुत खराब हो गया। अब मौसम विभाग ने यहां रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसमें यहां 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से भी ज्यादा से तेज आंधी चल रही है। साथ ही जयपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
जयपुर मौसम केंद्र ने आज सुबह एनसीआर से सटे अलवर, भरतपुर के अलावा भीलवाड़ा में तेज अंधड़ के साथ मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना जताई थी। जयपुर को यलो अलर्ट की श्रेणी में रखा गया था। लेकिन दोपहर बाद जयपुर सबसे खराब स्थिति में आ चुका है।
वहीं, नागौर-सीकर और आस-पास के क्षेत्रों में भी तेज अंधड़ चल रहा है। यहां ऑरेंज श्रेणी का अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया गया है। इसमें यहां 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं और हल्की बारिश की भी संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मई के पहले सप्ताह तक प्रदेश में आंधी-तूफान का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें- Salumber News: सलूंबर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा सवा करोड़ रुपये के पुराने नोटों का जखीरा, तीन गिरफ्तार