{"_id":"680dc7a716c6469ae403ea86","slug":"rajasthan-weather-update-severe-heatwave-alert-for-the-next-4-days-western-rajasthan-will-be-most-affected-2025-04-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather Update: अगले चार दिनों में जबरदस्त हीटवेव अलर्ट, पश्चिमी राजस्थान में होगा सबसे ज्यादा असर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather Update: अगले चार दिनों में जबरदस्त हीटवेव अलर्ट, पश्चिमी राजस्थान में होगा सबसे ज्यादा असर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 27 Apr 2025 11:29 AM IST
सार
राजस्थान में अगले चार दिन जबरदस्त हीट वेव चलेगी। जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में हीट वेव का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। यहां दिन के साथ रात के समय भी लू चलने की चेतावनी दी गई है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : AI Image
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में आज 8 जिलों में तीव्र हीट वेव्स चलने का अलर्ट जारी हुआ है। इसमें जैसलमेर और बाड़मेर में ऑरेंज श्रेणी का अलर्ट जारी किया गया है। यहां दिन के साथ रात के समय भी भयंकर हीट वेव्स का असर देखने को मिल रहा है।
Trending Videos
वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किए हैं कि अगले चार दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हीट वेव्स चलेगी। वहीं मई के पहले सप्ताह में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। विक्षोभ के प्रभाव से मई के पहले सप्ताह के दौरान प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर चल सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jaipur News: जल जीवन मिशन घोटाला मामला, महेश जोशी के बाद अब उनके बेटे रोहित से भी पूछताछ कर सकती है ED
वहीं प्रदेश के तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान बाड़मेर सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं प्रदेश के 19 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया है। अगले 4 दिनों में इसमें तेजी से बढ़ोतरी होने होने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक इजाफा हो सकता है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन के साथ रात में भी हीट वेव चलेगी।
प्रदेश के अन्य शहरों का तापमान इस प्रकार रहा- जैसलमेर में 43.5 डिग्री, बीकानेर में 43.2, चित्तौड़गढ़ में 42.8, जयपुर में 39.5, चूरू में 41.3, गंगानगर में 43.5, पिलानी में 40.5, करौली में 40.1, नागौर में 38.8, जालौर में 40.3 व धौलपुर में 43.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।