{"_id":"68ca204103b9b994cb01ea47","slug":"ras-transfers-rajasthan-ras-transfers-reversed-6-postings-scrapped-after-jumbo-list-in-rajasthan-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"RAS Transfers Rajasthan : ट्रांसफर पर गफलत; RAS की एक और तबादला सूची जारी, 24 घंटें में ही 6 ट्रांसफर निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RAS Transfers Rajasthan : ट्रांसफर पर गफलत; RAS की एक और तबादला सूची जारी, 24 घंटें में ही 6 ट्रांसफर निरस्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Wed, 17 Sep 2025 08:13 AM IST
विज्ञापन
सार
RAS Transfers Rajasthan : राजस्थान में अफसरों की तबादला सूची को लेकर सरकार की गफलत खत्म होने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार को 222 आरएएस अफसरों तबादले की जंबो सूची जारी हुई। बुधवार को फिर सूची जारी हुई ओर पिछली सूची के 6 तबादले निरस्त कर दिए गए।

ट्रांसफर
विज्ञापन
विस्तार
RAS Transfers Rajasthan : राजस्थान में आरएएस तबादलों की जंबो सूची जारी होने के एक दिन बाद फिर से एक और तबादला सूची जारी की गई। नई सूची में पिछली सूची के 6 तबादले निरस्त कर दिए गए। इसमें जोधपुर एडीएम मधुलिका सींवर, निशा मीणा-ज्वाइंट सेक्रेट्री हेल्थ डिपार्टमेंट, शिप्रा जैन एडीएम बस्सी, राम सिंह राजावत उपखंड अधिकारी दौसा, श्याम सुंदर बिश्नोई उपायुक्त जेडीए के तबादले पिछली सूची में किए गए थे। इनके तबादले निरस्त कर दिए गए हैं अब ये अफस अपनी मौजूदा पोस्ट पर ही काम करेंगे।

इसके साथ ही बुधवार देर शाम जारी की गई नई तबादला सूची में 41 अफसर और बदले गए हैं। इनमें मेघना चौधरी- अतिरिक्त महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक प्रशासन, अजमेर, भुवनेश्वर सिंह चौहान- अतिरिक्त जिला कलेक्टर, बालोतरा, तुलिका सैनी- संयुक्त सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर, डॉ. अनिल कुमार पालीवाल- रजिस्ट्रार, एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर लगाया गया है। वहीं संजय कुमार माथुर- अतिरिक्त कलेक्टर, जयपुर (पूर्व), प्रिया भार्गव- परियोजना निदेशक, एचएचएम, जयपुर लगाया गया है. जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढें- Jaipur News: मादक तस्कर घनश्याम की एक करोड़ की संपत्ति फ्रीज, 20 करोड़ की ब्राउन सुगर क्रूड हुई थी बरामद पिछले साल भी इसी तरह अफसरों की तबादला सूची जारी कर उनमें से कई तबादले निरस्त कर दिए गए थे। इनमें आईएएस अफसरों की पहली ट्रांसफर लिस्ट पांच सितंबर को जारी की गई थी। इस सूची में 108 अफसरों को बदला गया था। लेकिन 22 सितंबर को पिछली सूची वाले 22 IAS अफसरों के ट्रांसफर फिर से कर दिए गए। वहीं, एक तबादला निरस्त भी किया गया। वहीं सितंबर 2024 में ही RAS अफसरों के भी लिस्ट जारी करने के कुछ दिन बाद दूसरी बार तबादले कर दिए गए। इसमें 6 सितंबर को भी 386 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे। लेकिन नई लिस्ट में उनमें से कुछ ट्रांसफर निरस्त कर दिए गए