{"_id":"68fa16b3ffaebb6d260fac6b","slug":"senior-bjp-leader-pratap-singh-singhvi-left-out-from-anta-bypoll-star-campaigner-list-sparks-speculation-of-rift-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3546513-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंता उपचुनाव: स्टार प्रचारकों की सूची से विधायक प्रताप सिंह सिंघवी का नाम गायब, पार्टी में मतभेदों के कयास तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंता उपचुनाव: स्टार प्रचारकों की सूची से विधायक प्रताप सिंह सिंघवी का नाम गायब, पार्टी में मतभेदों के कयास तेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: जयपुर ब्यूरो
Updated Thu, 23 Oct 2025 08:19 PM IST
सार
अंता उपचुनावों में भाजपा की स्टार प्रचारक सूची में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी का नाम नहीं होने से पार्टी में मतभेदों को लेकर कयास तेज हो गए हैं।
विज्ञापन
विधायक प्रताप सिंह सिंघवी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अंता विधानसभा उपचुनाव में सियासी महासंग्राम तेज हो गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल इस सीट को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी बीच भाजपा ने अपने 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम इस सूची में शामिल किए गए हैं।
Trending Videos
भाजपा की सूची में जातीय संतुलन, क्षेत्रीय समीकरण और स्थानीय नेतृत्व को ध्यान में रखकर नाम जोड़े गए हैं। हालांकि इस सूची में कई ऐसे दिग्गज नेताओं के नाम नहीं हैं, जिन्होंने बरसों तक पार्टी के लिए अहम भूमिका निभाई है। सबसे बड़ा नाम जो सूची से गायब रहा, वह है सात बार के विधायक और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी का।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रताप सिंह सिंघवी को शामिल न किए जाने पर स्थानीय राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि भाजपा के भीतर मतभेद उभर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता इस निर्णय को लेकर हैरान हैं क्योंकि सिंघवी का क्षेत्र में गहरा जनाधार और संगठन पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। दूसरी ओर पार्टी ने कई नए चेहरों और दूसरी बार जीते विधायकों को स्टार प्रचारक बनाया है।
ये भी पढ़ें: Banswara News: बांसवाड़ा में दो बाइकों की भिड़ंत, तीन युवकों की मौत और दो घायल; कलेक्टर भी पहुंचे अस्पताल
हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मतभेद की बातों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा में हर नेता स्टार प्रचारक है। जिनका नाम सूची में नहीं है, वे भी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सूची महज औपचारिकता है और पार्टी का हर कार्यकर्ता जीत के लिए समर्पित है।
अंता सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। दोनों दलों ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। अब देखना यह होगा कि प्रचार अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की गैरमौजूदगी किस हद तक असर डालती है या फिर पार्टी की एकजुटता ही चुनावी जीत की राह बनाएगी।