{"_id":"680ed90b946f8f97f90a1a8d","slug":"weather-report-barmer-on-hot-boiling-point-max-temp-crosses-46-degrees-2025-04-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather Update: प्रचंड गर्मी...! 46 डिग्री पार पहुंचा बाड़मेर, अभी और चढ़ेगा पारा, IMD ने दी चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather Update: प्रचंड गर्मी...! 46 डिग्री पार पहुंचा बाड़मेर, अभी और चढ़ेगा पारा, IMD ने दी चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Mon, 28 Apr 2025 07:36 AM IST
सार
राजस्थान अब भट्टी की तरह धधकने लगा है। रविवार को प्रदेश में पारा 46 डिग्री पार कर गया। जोधपुर संभाग में जबरदस्त हीट वेव्स चल रही हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 2 दिनों में प्रदेश का तापमान 3 डिग्री तक और बढ़ेगा।
विज्ञापन
बाड़मेर में 46 पार पहुंचा पारा
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
धोरों की धरती इन दिनों अंगारे उगल रही है। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान के हाल बेहाल हैं। बीते 24 घंटों में बाड़मेर देश का सबसे गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान यहां पारा 47 डिग्री या इससे अधिक हो सकता है। गर्मी के प्रभाव के चलते प्रदेश के स्कूलों का समय बदला जा चुका है। हीट वेव्स के मरीजों की संख्या अस्पतालों में तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने महकमे को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Chittorgarh News: किशोरी और उसकी मां पर एसिड अटैक करने वाला गिरफ्तार, खंडहर में छिपा था आरोपी
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते 24 घंटों की बात करें तो जोधपुर संभाग में इस दौरान तीव्र हीट वेव्स का प्रभाव रहा। मौसम विभाग का कहना है कि जोधपुर व बीकानेर संभाग में अगले कुछ दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री और बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं इस दौरान दिन के साथ रात में भी हीट वेव्स चलेंगी। पूर्वी राजस्थान में भी 29 अप्रैल से हीट वेव्स का अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। प्रदेश के 27 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। वहीं मई के पहले सप्ताह में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। विक्षोभ के प्रभाव से मई के पहले सप्ताह के दौरान प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर चल सकता है।
बाड़मेर में जहां अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं जैसलमेर में भी अधिकतम पारा 45.5 डिग्री रहा। बीकानेर में 42.8, चित्तौड़गढ़ में 43.4, पिलानी में 42.8, जयपुर में 40.4, चूरू में 42.6, गंगानगर में 43.2, करौली में 40.2, नागौर में 40.7, जालौर में 42.2 व धौलपुर में 40.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।