{"_id":"686bd2b7feda833bcb0dea45","slug":"in-balotra-the-miscreants-escaped-after-robing-lakhs-of-rupees-from-the-petrol-pump-manager-in-broad-daylight-jaisalmer-news-c-1-1-noi1407-3141508-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Crime: बालोतरा में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में लूट, पेट्रोल पंप मैनेजर से 4.81 लाख रुपये उड़ाकर फरार हुए बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Crime: बालोतरा में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में लूट, पेट्रोल पंप मैनेजर से 4.81 लाख रुपये उड़ाकर फरार हुए बदमाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा
Published by: जैसलमेर ब्यूरो
Updated Mon, 07 Jul 2025 09:11 PM IST
विज्ञापन
सार
Balotra Crime: बालोतरा में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से 4.81 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इस घटना में पेट्रोल पंप मैनेजर को चोट भी आई है। पढ़ें पूरी खबर...।

पेट्रोल पंप मैनेजर से दिनदहाड़े 4.81 लाख रुपये की लूट
विस्तार
बालोतरा शहर के जसोल रोड पर सोमवार को एक बड़ी और सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। देवी कृपा पेट्रोल पंप के मैनेजर मफतलाल से दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने करीब चार लाख 81 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। यह पूरी वारदात फिल्मी अंदाज में कुछ ही सेकंड में अंजाम दी गई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
बैंक जमा के रास्ते में हमला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मफतलाल रोजाना की तरह पेट्रोल पंप की दो दिन की कुल कलेक्शन राशि लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। जब वे जसोल रोड स्थित अर्श पर्श बालाजी मंदिर के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आती बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से मफतलाल सड़क पर गिर पड़े और इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उनका नकदी से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Chittorgarh News: वक्फ बोर्ड को मंदिर के पास की जमीन के आवंटन का विरोध, सर्व समाज ने बाजार बंद कर निकाला जुलूस
गंभीर रूप से घायल हुए मैनेजर
घटना में मफतलाल को सिर में गंभीर चोट आई है। लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े मैनेजर को देख आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पेट्रोल पंप के मालिक व अन्य कर्मचारियों को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस और पंप कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल मफतलाल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
लूट की पूरी प्लानिंग
पुलिस के मुताबिक, यह वारदात पूरी योजना के तहत अंजाम दी गई। बदमाशों को पहले से इस बात की जानकारी थी कि पेट्रोल पंप का मैनेजर बैंक जा रहा है और उसके पास बड़ी रकम है। यही वजह है कि उन्होंने पंप से महज 100 मीटर की दूरी पर उन्हें निशाना बनाया।
यह भी पढ़ें- ED: जयपुर-कोटा में छापामारी, NSE लिस्टेड कंपनी के चेयरमैन के ठिकानों से लाखों की नकदी और लग्जरी कारें जब्त
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि बाइक की पहचान और बदमाशों के भागने के रूट से उन्हें जल्द सुराग मिल सकता है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और क्षेत्र में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।