{"_id":"681cc33bf79544b1ce0f776b","slug":"jaisalmer-police-arrested-5-suspects-from-bsf-zone-photos-and-videos-found-in-mobile-agencies-engaged-in-investigation-jaisalmer-news-c-1-1-noi1407-2923237-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaisalmer News: बिना अनुमति संवेदनशील इलाके में घूम रहे पांच संदिग्ध दबोचे, मोबाइल में मिले वीडियो, जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaisalmer News: बिना अनुमति संवेदनशील इलाके में घूम रहे पांच संदिग्ध दबोचे, मोबाइल में मिले वीडियो, जांच जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर
Published by: जैसलमेर ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 08:51 AM IST
विज्ञापन
सार
जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में बिना अनुमति के घूम रहे पांच संदिग्धों को जैसलमेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार इनके मोबाइल में कुछ फोटो और वीडियो भी बरामद हुए हैं, जो जांच के घेरे में हैं।

जैसलमेर में BSF जोन से 5 संदिग्ध दबोचे

Trending Videos
विस्तार
जिले में एक बार फिर पुलिस ने सतर्कता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के सख्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। इन सभी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत गिरफ्तार किया गया है और संयुक्त पूछताछ की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने हाल ही में एक आदेश जारी कर सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया था कि वे अपने थाना क्षेत्रों में आने वाले संवेदनशील स्थानों, राष्ट्रीय महत्व के प्रतिष्ठानों तथा सैन्य गतिविधियों के आसपास कड़ी निगरानी रखें। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा था ताकि किसी भी तरह की भ्रामक या राष्ट्रविरोधी सामग्री को समय रहते चिन्हित कर उस पर उचित कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ें: Indo-Pak Tension: सेना ने जैसलमेर में मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में NOTAM जारी
पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिन पांच संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें दीन खां पुत्र मुर्रीफ खां, उम्र 20 निवासी सोजतिया की ढाणी, मुर्रीफ खां पुत्र साजना खां, उम्र 20 निवासी सोजतिया की ढाणी, खबन खां पुत्र मीरो खां, उम्र 25, निवासी गजूओं की बस्ती, शेख सोनू पुत्र शेख कलाम, उम्र 31, मूल निवासी भागलपुर, बिहार और शाहिद अली पुत्र अनवर अली, उम्र 29 निवासी चौधरियों की गली, पोकरण शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि ये सभी युवक संवेदनशील क्षेत्रों में बिना किसी अनुमति के संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते पाए गए। इनमें से कुछ के मोबाइल फोन में फोटो और वीडियो भी बरामद हुए हैं, जो जांच के घेरे में हैं। पकड़े गए पांचों युवकों से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ में यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वे किस उद्देश्य से उन संवेदनशील इलाकों में घूम रहे थे, उनका किसी संगठित नेटवर्क से संबंध है या नहीं और उनके मोबाइल या सोशल मीडिया गतिविधियों में कुछ संदिग्ध तो नहीं। साइबर टीम भी इन युवकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स, चैट्स, कॉल डिटेल्स और इंटरनेट हिस्ट्री की गहन जांच कर रही है। यदि किसी भी तरह की देश विरोधी गतिविधियों से इनका संबंध पाया गया तो इन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Hanumangarh News: हनुमानगढ़ में ऐच्छिक ब्लैक आउट की अपील,जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश
जैसलमेर पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील स्थानों के आसपास बेवजह न घूमें। यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही आम नागरिकों को यह भी चेतावनी दी गई है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक या सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियों से संबंधित फोटो या वीडियो न डालें अन्यथा उन्हें भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा है कि जिले में शांति, सुरक्षा और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं और कोई भी व्यक्ति यदि कानून का उल्लंघन करता है या देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करता है, तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने हाल ही में एक आदेश जारी कर सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया था कि वे अपने थाना क्षेत्रों में आने वाले संवेदनशील स्थानों, राष्ट्रीय महत्व के प्रतिष्ठानों तथा सैन्य गतिविधियों के आसपास कड़ी निगरानी रखें। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा था ताकि किसी भी तरह की भ्रामक या राष्ट्रविरोधी सामग्री को समय रहते चिन्हित कर उस पर उचित कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Indo-Pak Tension: सेना ने जैसलमेर में मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में NOTAM जारी
पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिन पांच संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें दीन खां पुत्र मुर्रीफ खां, उम्र 20 निवासी सोजतिया की ढाणी, मुर्रीफ खां पुत्र साजना खां, उम्र 20 निवासी सोजतिया की ढाणी, खबन खां पुत्र मीरो खां, उम्र 25, निवासी गजूओं की बस्ती, शेख सोनू पुत्र शेख कलाम, उम्र 31, मूल निवासी भागलपुर, बिहार और शाहिद अली पुत्र अनवर अली, उम्र 29 निवासी चौधरियों की गली, पोकरण शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि ये सभी युवक संवेदनशील क्षेत्रों में बिना किसी अनुमति के संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते पाए गए। इनमें से कुछ के मोबाइल फोन में फोटो और वीडियो भी बरामद हुए हैं, जो जांच के घेरे में हैं। पकड़े गए पांचों युवकों से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ में यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वे किस उद्देश्य से उन संवेदनशील इलाकों में घूम रहे थे, उनका किसी संगठित नेटवर्क से संबंध है या नहीं और उनके मोबाइल या सोशल मीडिया गतिविधियों में कुछ संदिग्ध तो नहीं। साइबर टीम भी इन युवकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स, चैट्स, कॉल डिटेल्स और इंटरनेट हिस्ट्री की गहन जांच कर रही है। यदि किसी भी तरह की देश विरोधी गतिविधियों से इनका संबंध पाया गया तो इन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Hanumangarh News: हनुमानगढ़ में ऐच्छिक ब्लैक आउट की अपील,जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश
जैसलमेर पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील स्थानों के आसपास बेवजह न घूमें। यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही आम नागरिकों को यह भी चेतावनी दी गई है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक या सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियों से संबंधित फोटो या वीडियो न डालें अन्यथा उन्हें भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा है कि जिले में शांति, सुरक्षा और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं और कोई भी व्यक्ति यदि कानून का उल्लंघन करता है या देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करता है, तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
जैसलमेर में BSF जोन से 5 संदिग्ध दबोचे
जैसलमेर में BSF जोन से 5 संदिग्ध दबोचे