सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jhalawar News ›   Jhalawar News: 5,000 students will create history by painting together at Gagron Fort

Jhalawar News: गागरोन दुर्ग में एक साथ चित्रकारी कर 5000 छात्र रचेंगे इतिहास, झालावाड़ बनेगा साक्षी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झालावाड़ Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 08 Dec 2025 07:55 PM IST
विज्ञापन
सार

Jhalawar News: पंच गौरव योजना के तहत 10 दिसंबर को विश्व धरोहर गागरोन दुर्ग में 5000 से अधिक विद्यार्थी एक साथ चित्रकारी करेंगे। कला, पर्यटन और विरासत को जोड़ने वाला यह आयोजन झालावाड़ को नया रिकॉर्ड दिलाने जा रहा है।
 

Jhalawar News: 5,000 students will create history by painting together at Gagron Fort
जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने दी जानकारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झालावाड़ एक बार फिर नया कीर्तिमान बनाने की तैयारी में है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पंच गौरव योजना के तहत 10 दिसंबर को विश्व धरोहर गागरोन दुर्ग में पहली बार 5000 से अधिक सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थी एक साथ चित्रकारी करेंगे। यह आयोजन ‘गागरोन दुर्ग चित्रकला प्रतियोगिता’ के रूप में आयोजित किया जाएगा।

Trending Videos

 
पर्यटन और संस्कृति को मिलेगी नई पहचान
जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और पंच गौरव योजना की पहचान को जिले-दर-जिले मजबूत करना है। गागरोन दुर्ग जैसे ऐतिहासिक स्थल पर होने वाला यह आयोजन कला के माध्यम से विरासत को नई पहचान देने का प्रयास है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
आमजन और अधिकारी भी बनेंगे सहभागी
प्रशासन के अनुसार यह प्रतियोगिता केवल स्कूली विद्यार्थियों तक सीमित नहीं रहेगी। जिला स्तरीय अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन और आम नागरिक भी इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। सभी वर्गों को आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: SC ने राजस्थान के विवादास्पद धर्मांतरण विरोधी कानून की वैधता पर राज्य सरकार से मांगा जवाब, जानें
 
व्यवस्थाएं और आयोजन स्थल की तैयारी
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को चित्रकला की शीट जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं पेंसिल, रबर, वॉटर कलर और स्कैच पेन जैसी सामग्री विद्यार्थियों को स्वयं लानी होगी। आयोजन स्थल पर पंच गौरव से जुड़े गागरोन, संतरा, सागवान, कोटा स्टोन और बास्केटबॉल विषयक आकर्षक स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
 
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में तैयारियों पर नजर
बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जलदाय, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, रसद और स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed