सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jhalawar News ›   Jhalawar News: Mukesh Sharma Bhaya Elected New President of Jhalawar Bar Association, Defeats Three Rivals

Jhalawar News: मुकेश शर्मा भाया झालावाड़ बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने, तीन प्रतिद्वंद्वियों को दी मात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झालावाड़ Published by: प्रिया वर्मा Updated Sat, 13 Dec 2025 04:01 PM IST
विज्ञापन
सार

झालावाड़ अभिभाषक परिषद चुनाव परिणामों में मुकेश शर्मा भाया अध्यक्ष, कुलदीप गुर्जर उपाध्यक्ष और सौम्य परिहार महासचिव निर्वाचित घोषित हुए हैं। कल रात साढ़े आठ बजे इन चुनाव परिणामों की घोषणा की गई।

Jhalawar News: Mukesh Sharma Bhaya Elected New President of Jhalawar Bar Association, Defeats Three Rivals
झालावाड़ बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झालावाड़ बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को कोर्ट परिसर में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक मतदान हुआ। देर रात साढ़े 8 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी देशराजसिंह शक्तावत, सह-चुनाव अधिकारी मनीष देव और विजय कुमार शर्मा ने परिणामों की घोषणा की।

Trending Videos


तीन प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए एडवोकेट मुकेश शर्मा भाया अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए। उन्हें सर्वाधिक 145 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी लोकेंद्र सिंह सिसोदिया को 96, अजय गुप्ता को 31 और जाकिर बेग को 4 मत प्राप्त हुए। शर्मा 49 मतों से विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप गुर्जर ने जीत हासिल की। उन्हें 155 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विवेक जोशी को 119 मत प्राप्त हुए। गुर्जर ने 36 मतों से जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन


महासचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में सौम्य परिहार ने बाजी मारी। उन्हें 113 वोट मिले, जबकि रवि मिश्रा को 84 और रेखा मेहर को 78 वोट प्राप्त हुए। परिहार ने 29 मतों से जीत दर्ज की। संयुक्त सचिव पद पर शबाना खानम ने 149 मत पाकर चरणसिंह चौहान को 25 मतों से हराया। कार्यालय सचिव पद पर योगेंद्र गौतम ने 178 मत प्राप्त कर शिवेंद्र भार्गव को 93 मतों से शिकस्त दी। भार्गव को 85 मत मिले।

ये भी पढ़ें: Jaipur News: ACB के हत्थे चढा घूसखोर डॉक्टर नेताओं के नाम पर करता था वसूली,जांच में चौंकाने वाले खुलासे...

कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में राजेंद्र कुमार चौरसिया ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हें 237 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी शिवेंद्र भार्गव को मात्र 34 वोट मिले। चौरसिया 203 मतों से विजयी रहे। क्रीड़ा सचिव पद पर तंवर सिंह झाला ने 200 वोट पाकर गुरुचरण सिंह को 128 मतों से हराया। गुरुचरण को 72 वोट प्राप्त हुए।

दो पदों के लिए त्रिकोणीय मुकाबला हुआ। अरुण सिंह तंवर को 183 और नीलम दीक्षित को 150 वोट मिले। तीसरे प्रत्याशी बृजवल्लभ शर्मा को 86 वोट प्राप्त हुए। अरुण सिंह तंवर पहले और नीलम दीक्षित दूसरे स्थान पर रहीं।

उल्लेखनीय है कि बृजवल्लभ शर्मा कॉलेज चुनावों में निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने कोर्ट परिसर में आतिशबाजी और मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed