{"_id":"69385a173a4af50483056bea","slug":"jhalawar-news-rajasthan-overall-winner-in-9th-national-hapkido-championship-jhalawar-players-win-58-medals-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhalawar News: 9वीं नेशनल हेपकिडो चैंपियनशिप में राजस्थान ओवरऑल विजेता, झालावाड़ के खिलाड़ियों ने 58 पदक जीते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhalawar News: 9वीं नेशनल हेपकिडो चैंपियनशिप में राजस्थान ओवरऑल विजेता, झालावाड़ के खिलाड़ियों ने 58 पदक जीते
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झालावाड़
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 09 Dec 2025 10:49 PM IST
सार
Jhalawar News: चित्तौड़गढ़ में हुई 9वीं नेशनल हेपकिडो चैंपियनशिप में राजस्थान ओवरऑल चैंपियन बना। झालावाड़ के खिलाड़ियों ने 58 पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 17 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में भाग लिया।
विज्ञापन
झालावाड़ ने 58 पदक जीतकर रचा इतिहास
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चित्तौड़गढ़ के एम.पी. पीजी कॉलेज में दो दिवसीय 9वीं नेशनल हेपकिडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान राज्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
Trending Videos
झालावाड़ जिले का ऐतिहासिक प्रदर्शन
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झालावाड़ जिले के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने शानदार खेल से सबका ध्यान आकर्षित किया। खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण, 18 रजत और 25 कांस्य पदक हासिल कर कुल 58 पदक जीतते हुए जिले के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। चित्तौड़गढ़ से झालावाड़ लौटने पर खिलाड़ियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय स्तर की सहभागिता और आयोजन संरचना
चैंपियनशिप हेपकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में तथा हेपकिडो डेवलपमेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की मेजबानी में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में देश के 17 राज्यों से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिससे आयोजन का स्तर और प्रतिस्पर्धा दोनों उच्च रहे।
विविध आयु वर्ग और तकनीकी स्पर्धाएं
हेपकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मास्टर प्रेमजीत सेन एवं महासचिव मास्टर रजनीश चौधरी के अनुसार 5 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में प्रतिस्पर्धा की। प्रतियोगिता में कोरगी, स्पीड फेस्टिवल, लॉन्ग फॉलो, हाई फॉलो और होशीन शूल सहित कुल पांच इवेंट आयोजित किए गए।
राज्यभर में मिली सराहना और निर्णायक जीतें
झालावाड़ के खिलाड़ियों ने मुकाबले दमदार अंदाज में जीते और कई वर्गों में एकतरफा जीत दर्ज की। उनके प्रदर्शन की पूरे राजस्थान में सराहना हो रही है, जिससे जिले की पहचान राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर और सुदृढ़ हुई है।
यह भी पढ़ें- विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला: राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस कार्रवाई पर जताई नाराजगी, अगली सुनवाई में SP और IO तलब
राष्ट्रीय रेफरी के रूप में नई उपलब्धि
इस आयोजन में झालावाड़ के रोहित यादव, भारत नगर और अभिषेक राठौर ने राष्ट्रीय रेफरी परीक्षा उत्तीर्ण कर नेशनल रेफरी बनने की उपलब्धि भी हासिल की, जिसे जिले के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।
हेपकिडो डेवलपमेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा और महासचिव अनिता मालव ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने मेहनत, अनुशासन और जज़्बे के बल पर यह सफलता हासिल की है। चित्तौड़गढ़ की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित यह चैंपियनशिप सभी प्रतिभागियों के लिए यादगार रही, जबकि झालावाड़ ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से नई पहचान कायम की।