{"_id":"6947ea635b2ffe60ad05982f","slug":"mukhyamantree-bhajanalaal-sharma-ke-mukhy-aatithy-mein-22-disambar-ko-dudhaaliya-mein-mahila-sashaktikaran-sammelan-evan-janasabha-ka-hoga-aayojan-jhalawar-news-c-1-1-noi1471-3757953-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhalawar News: दुधालिया में 22 दिसंबर को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, CM भजनलाल शर्मा करेंगे जनसभा को संबोधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhalawar News: दुधालिया में 22 दिसंबर को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, CM भजनलाल शर्मा करेंगे जनसभा को संबोधित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झालावाड़
Published by: झालावाड़ ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 08:04 PM IST
विज्ञापन
सार
Jhalawar News: झालावाड़ के दुधालिया में 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन और जनसभा होगी। कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास और महिला आजीविका से जुड़ी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
डग क्षेत्र के दुधालिया में व्यवस्थाओं का जायजा लेते अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुधालिया में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 22 दिसंबर को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
Trending Videos
वरिष्ठ नेताओं की रहेगी मौजूदगी
महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी तथा झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन को जिले के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और ग्रामीणों के शामिल होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा उद्यान और गौशाला का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य विकास कार्यों के उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ भी प्रदान करेंगे।
गोबरधन प्लांट और सीता वाटिका का अवलोकन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री गोबरधन बायो गैस प्लांट तथा सीता वाटिका का अवलोकन भी करेंगे। इसके अलावा जिले में महिला सशक्तिकरण को दर्शाने वाली विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें राजीविका, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग और उद्यानिकी विभाग द्वारा महिलाओं की आजीविका और स्वरोजगार गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रशासनिक तैयारियों का लिया गया जायजा
आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मंच व्यवस्था, कानून व्यवस्था, वीआईपी सुरक्षा, यातायात और पार्किंग प्रबंधन, हैलीपैड, जनसभा स्थल पर सुरक्षा घेरा, बैरिकेडिंग और पहुंच मार्ग की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- अरावली पर सियासी घमासान: ‘90 प्रतिशत खत्म होने का दावा भ्रामक’, अशोक गहलोत पर यह क्या बोल गए राजेंद्र राठौड़?
सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष जोर
जिला कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर व्यापक साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं।
अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभु दयाल मीणा, भवानीमंडी की उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे, डग के उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
