{"_id":"643d3787a7ca53bfea0519a8","slug":"jhunjhunu-road-accident-municipal-fire-engine-and-roadways-bus-collided-two-people-died-in-bissau-town-2023-04-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu Road Accident: बिसाऊ कस्बे में नगर पालिका की दमकल और रोडवेज बस में टक्कर, दो लोगों की हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu Road Accident: बिसाऊ कस्बे में नगर पालिका की दमकल और रोडवेज बस में टक्कर, दो लोगों की हुई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 17 Apr 2023 05:41 PM IST
सार
Jhunjhunu Road Accident: राजस्थान के झुंझुनू जिले में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नगर पालिका की दमकल और रोडवेज बस के बीच टक्कर के चलते हुआ है।
विज्ञापन
दमकल और रोडवेज बस में टक्कर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनू के बिसाऊ कस्बे में सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्लीपर फैक्ट्री के पास हुए हादसे में घायलों को अस्पताल लाने में एंबुलेंस नहीं मिलने को लेकर पूर्व चेयरमैन हारून खत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को फोन कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, स्लीपर फैक्ट्री के पास झुंझुनू से चूरू जा रही रोडवेज बस की सामने से आ रही फायर बिग्रेड से भिड़ंत हो गई। रोडवेज के चालक ने बचने के लिए बस को सड़क से नीचे उतार दिया। फिर भी पीछे की तरफ से दोनों वाहन बुरी तरह टकरा गए, जिससे रोडवेज में बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को आनन-फानन में राजकीय जटिया अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने नितिन और शीशराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, विक्रम और शबाना घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पालिका अध्यक्ष मुश्ताक अली, थाना अधिकारी कमलेश कुमार, पूर्व चेयरमैन हारून खत्री, अधिशासी अधिकारी द्वारका प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना के दौरान अस्पताल में एंबुलेंस की सुविधा नहीं होने को लेकर पूर्व चेयरमैन हारून खत्री ने मौके से ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को फोन किया और मामले में कार्रवाई की मांग की। इसी प्रकार मंडावा एसडीम ओमप्रकाश चंदेलिया और चूरू आगर के चीफ डिपो मैनेजर चंद्रप्रकाश शर्मा भी बिसाऊ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।