{"_id":"670cda1ab07ed86a1c076829","slug":"a-case-of-religious-conversion-came-to-light-in-a-birthday-party-in-jhunjhunu-2024-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: जन्मदिन की पार्टी में सबको बुलाया, फिर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया…मामला उजागर होने पर मच गया बवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: जन्मदिन की पार्टी में सबको बुलाया, फिर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया…मामला उजागर होने पर मच गया बवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 14 Oct 2024 02:15 PM IST
सार
Jhunjhunu: सिंघाना इलाके में जन्मदिन की पार्टी के बहाने ग्रामीण महिला और पुरुषों का धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का बड़ा मामला सामने आया है। उसके बाद वहां बवाल मच गया। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
धर्म परिवर्तन का मामला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान से धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया है। झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में स्थित डूमोली खुर्द गांव में जन्मदिन पार्टी की आड़ में धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप
विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि डूमोली खुर्द के एक मकान में 2 गाड़ियों में सवार होकर करीब 1 दर्जन लोग आए। इस दौरान उन्होंने जन्मदिन समारोह मनाने के नाम पर कुछ महिलाएं और पुरुष को बुलाया और उन्हें वीडियो के माध्यम से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों को हिंदू धर्म के बारे में गलत प्रचार कर धर्म परिवर्तन करवाने की प्रक्रिया की जा रही थी। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद व आरएसएस के पदाधिकारियों ने विरोध कर दिया और उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे।
विहिप और संघ कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
मामला उजागर होने के बाद विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस के पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने घटना विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। धर्म परिवर्तन करवाने की जानकारी मिलने पर वे उग्र हो गए। बाद में बवाल की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी कैलाशचंद यादव पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई।
शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
थानाधिकारी ने कैलाशचंद्र यादव ने बताया कि डूमोली खुर्द में ग्रामीणों को ईसाई धर्म में शामिल करने की जानकारी मिली थी। इस दौरान विवाद होने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी जुटाई। इसमें कुछ स्थानीय तथा कुछ महाराष्ट्र के लोगों के शामिल होने की बात सामने आई। सभी को थाने में ले जाया गया। गांव के लोगों को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।